रूस में एक और खोजी पत्रकार के घर पर छापा मारा गया
By भाषा | Updated: July 28, 2021 17:18 IST2021-07-28T17:18:17+5:302021-07-28T17:18:17+5:30

रूस में एक और खोजी पत्रकार के घर पर छापा मारा गया
मास्को, 28 जुलाई (एपी) रूस में पुलिस ने एक खोजी मीडिया संस्थान के प्रधान संपादक के घर पर छापा मारा है। इस मीडिया संस्थान को कुछ दिन पहले ही ‘विदेशी एजेंट’ घोषित किया गया था। छापेमारी की यह कार्रवाई सितंबर में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले स्वतंत्र मीडिया संस्थानों पर दबाव बढ़ाने के कदम के तौर पर देखी जा रही है।
‘द इंसाइडर’ समाचार वेबसाइट के प्रधान संपादक रोमन दोब्रोखोतोव ने बुधवार सुबह ट्विटर पर कहा कि पुलिस उनके घर पहुंची है और लगता है कि उन्होंने छापा मारा है।
राजनीतिक गिरफ्तारियों पर नजर रखने वाले कानूनी सहायता समूह ‘ओवीडी-इंफो’ ने कहा कि दोब्रोखोतोव की पत्नी ने उन्हें फोन कर बताया था कि पुलिस ने छापा मारा है। ‘ओवीडी-इंफो’ ने बताया कि प्रधान संपादक के घर के लिए एक वकील भेजा गया है।
हाल के महीनों में सरकार ने कई स्वतंत्र मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को ‘विदेशी एजेंट’ घोषित किया है। इससे पहले ‘वी टाइम्स’ और ‘मेडुज़’ नाम के मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया गया था।
सितंबर में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले, रूस के विपक्षी समर्थक, स्वतंत्र पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता सरकार की ओर से बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं। इन चुनावों को व्यापक रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अपने शासन को मजबूत करने के प्रयासों के एक अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
‘द इंसाइडर’ ने खोजी समूह ‘बेलींगकैट’ के साथ मिलकर रूस के पूर्व जासूस स्रीपाल और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जहर देने के मामलों की जांच की थी। रूसी न्याय विभाग एक कानून के तहत विदेशी कोष लेने वाली गैर सरकारी संस्थानों, व्यक्तियों और मीडियों संगठनों को ‘विदेशी एजेंट’ घोषित कर सकता है।
‘द इंसाइडर’ के पत्रकार सेरगेई येझोव ने ट्वीट किया कि दोब्रोखोतोव को बुधवार को रूस से रवाना होना था। ‘द इंसाइडर’ ने कहा कि दोब्रोखोतोव के माता-पिता के घर पर भी छापा मारा गया है।
खबरिया संस्थान के मुताबिक, छापा अप्रैल में दर्ज मानहानि के एक मामले से संबंधित हो सकता है जो डच ब्लॉगर की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।