मॉस्को के थियेटर में दुर्घटना से एक अभिनेता की मौत
By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:54 IST2021-10-10T16:54:48+5:302021-10-10T16:54:48+5:30

मॉस्को के थियेटर में दुर्घटना से एक अभिनेता की मौत
मॉस्को, 10 अक्टूबर (एपी) रूस की राजधानी मॉस्को के बोलशोई थियेटर में एक दुर्घटना में एक अभिनेता की मौत हो गई। खबरों से यह जानकारी मिली।
खबरों में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शनिवार शाम निकोलाई रिम्सकी-कोरसाकोव के ओपेरा ‘साडको’ की प्रस्तुति के दौरान अभिनेता दृश्य बदलाव के दौरान मंच के गलत दिशा की ओर से बाहर निकले और उसी समय एक बड़ा फ्रेम नीचे उतारा जा रहा था, जिससे उन्हें चोट लगी और उनकी मौत हो गयी।
इसमें कहा गया है कि इस हादसे के बाद मंच का पर्दा गिरा दिया गया और दर्शकों को बताया गया कि प्रस्तुति रद्द हो गई है और उनके टिकट के पैसे लौटा दिए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।