AMU के पूर्व छात्र डॉ ताहिर हुसैन को मिला 16 लाख डॉलर का रिसर्च ग्रांट, किडनी की कोशिका पर करेंगे शोध

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 8, 2018 10:59 AM2018-05-08T10:59:31+5:302018-05-08T11:01:48+5:30

भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर ताहिर हुसैन को यह राशि एक गुर्दे की कोशिका की जांच करने के लिए दी गयी है जो मोटापा के कारण होने वाले सूजन से किडनी को पहुंचने वाली क्षति को रोक सकती है।

AMU Alumni and Indian Origin American Doctor Tahir Hussain for 1.6 million dollar aid for kidney research | AMU के पूर्व छात्र डॉ ताहिर हुसैन को मिला 16 लाख डॉलर का रिसर्च ग्रांट, किडनी की कोशिका पर करेंगे शोध

Tahir Hussain amu University of Houston

सीमा हाकू काचरू 

ह्यूस्टन , आठ मई ( भाषा ) नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ( एनआईएच ) ने ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में औषधि विज्ञान के भारतीय मूल के प्रोफेसर ताहिर हुसैन को किडनी से जुड़े एक अध्ययन के लिए 16 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 10.75 करोड़ रुपये) की राशि प्रदान की है। यह राशि एक गुर्दे की कोशिका की जांच करने के लिए दी गयी है जो मोटापा के कारण होने वाले सूजन से किडनी को पहुंचने वाली क्षति को रोक सकती है।

प्रोफेसर ताहिर हुसैन ने बताया कि अगर एटी 2 आर प्रोटिन को हम सक्रिय करने में सफल हो सके तो वह किडनी की पुरानी और गंभीर समस्याओं से निजात पाने में मददगार साबित हो सकता है। मूल रूप से भारत के रहने वाले और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एलुमनी हुसैन सक्रिय एटी 2 आर और एटी 2 आर की गैरमौजूदगी में किडनी पर सूजन के प्रभावों का अध्ययन करेंगे।

उन्होंने कहा , ‘‘इस अनुदान के लिए मैं जो प्रस्ताव दे रहा हूं वह यह है कि गुर्दे में कुछ कोशिकाएं होती हैं जो गुर्दे की रक्षा कर सकती हैं।’’  हुसैन ने भारत के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीएससी ( रसायनशास्त्र ), एमएससी , एमफिल और पीएचडी ( बायोकेमेस्ट्री ) किया है। इसके बाद उन्होंने न्यूयार्क के ईस्ट कैरोलिना विश्वविद्यालय से पोस्ट - डॉक्टरेट ( औषधि विज्ञान ) किया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: AMU Alumni and Indian Origin American Doctor Tahir Hussain for 1.6 million dollar aid for kidney research

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे