दुबई, तीन नवंबर (एपी) कतर के अमीर ने मंगलवार को ऐलान किया कि देश में अगले साल उसकी शीर्ष सलाहकार परिषद के चुनाव लंबे समय से किये जा रहे वादे के अनुसार कराये जाएंगे।
शूरा परिषद में अपने भाषण में शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कहा कि अक्टूबर 2021 में पहले चुनाव होंगे।
उन्होंने इसे छोटे से तेल संपन्न खाड़ी देश में नागरिकों की व्यापक भागीदारी के साथ विधायी प्रक्रिया विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
पिछले साल शेख तमीम ने चुनाव आयोजित करने के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया था, लेकिन चुनाव के लिए कोई तारीख घोषित नहीं की गयी।
चुनाव के बाद शूरा परिषद के अधिकार बढ़ जाएंगे और उसे मंत्रियों को बर्खास्त करने, राष्ट्रीय बजट को मंजूरी देने तथा विधेयक प्रस्तावित करने जैसे अधिकार मिल जाएंगे।