लद्दाख गतिरोध के बीच चीनी राष्ट्रपति ने पीएलए की पश्चिमी थिएटर कमान के लिए नए जनरल की नियुक्ति की
By भाषा | Updated: December 19, 2020 23:35 IST2020-12-19T23:35:08+5:302020-12-19T23:35:08+5:30

लद्दाख गतिरोध के बीच चीनी राष्ट्रपति ने पीएलए की पश्चिमी थिएटर कमान के लिए नए जनरल की नियुक्ति की
बीजिंग, 19 दिसंबर पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की पश्चिमी थिएटर कमान के लिए कमांडर के रूप में नए जनरल की नियुक्ति की है। यह कमान चीन-भारत सीमा पर निगरानी रखती है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के प्रमुख राष्ट्रपति चिनफिंग ने जनरल झांग शुडोंग को पश्चिमी थिएटर कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है।
इसके मुताबिक, चिनफिंग ने जनरल झांग समेत चीनी सेना एवं सशस्त्र पुलिस बल के चार वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है।
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच मई से जारी गतिरोध के बीच पीएलए की पश्चिमी कमान में शीर्ष स्तर पर यह नई नियुक्त की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।