उत्तर कोरिया में कोरोना से जंग के बीच एक और संक्रामक बीमारी का कहर

By विनीत कुमार | Published: June 16, 2022 08:22 AM2022-06-16T08:22:24+5:302022-06-16T08:24:22+5:30

उत्तर कोरिया में कोरोना की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले ही खराब स्थिति में हैं। ऐसे में नई बीमारी ने मुश्किलें बढ़ा दी है। वैसे भी उत्तर कोरिया कोविड केस की बजाया हर दिन बुखार के रोगियों की संख्या की घोषणा कर रहा है।

Amid Covid North Korea reports outbreak of another infectious acute enteric epidemic disease | उत्तर कोरिया में कोरोना से जंग के बीच एक और संक्रामक बीमारी का कहर

प्रतीकात्मक तस्वीर


सियोल: कोविड-19 से जूझ रहे उत्तर कोरिया में एक और संक्रामक बीमारी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोविड के कारण पहले ही नॉर्थ कोरिया की स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी दबाव है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बुधवार को पश्चिमी बंदरगाह के शहर हेजू में पेट और आंतों को प्रभावित कर रही महामारी (acute enteric epidemic) से पीड़ित रोगियों की मदद के लिए दवाएं भेजी है।

हालांकि रिपोर्ट में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही ये भी विस्तार से नहीं बताया गया है कि यह रोग क्या है।

केसीएनए के अनुसार, 'किम ने इसके प्रसार को पूरी तरह से रोकने के लिए संदिग्ध मामलों को अच्छी तैयारी के साथ क्वारंटीन करने और महामारी पर काबू पाने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही मामलों की जल्द से जल्द पुष्टि किए जाने पर भी जोर दिया।'

ताजा बीमारी उस समय फैली है जब उत्तर कोरिया पहले COVID-19 संक्रमण की मार से निपटने की कोशिशों में लगा है। टीकों और चिकित्सा आपूर्ति की कमी को लेकर चिंताओं के बीच उत्तर कोरिया पिछले महीने आपातकाल की स्थिति की घोषित कर दी थी।

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को बुखार के लक्षणों वाले 26,010 और मामले सामने आने की जानकारी दी। अप्रैल के अंत से देश भर में बुखार के रोगियों की कुल संख्या 45 लाख के करीब दर्ज की गई है। 

दरअसल, उत्तर कोरिया हर दिन बुखार के रोगियों की संख्या की घोषणा कर रहा है न कि कोविड रोगियों की। ऐसा जाहिर तौर पर परीक्षण किट की कमी की वजह से है। विशेषज्ञों को आशंका है कि सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया के माध्यम से आंकड़ों को भी कम करके बताया जा रहा है।

Web Title: Amid Covid North Korea reports outbreak of another infectious acute enteric epidemic disease

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे