कोरोना संकट के बीच नई आफत! चीन में इंसानों में पहली बार मिला बर्ड फ्लू के वायरस का H10N3 स्ट्रेन

By विनीत कुमार | Published: June 1, 2021 12:23 PM2021-06-01T12:23:09+5:302021-06-01T12:23:09+5:30

चीन में बर्ड फ्लू वायरस के H10N3 स्ट्रेन से पहली बार इंसानों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है। हालांकि चीन के नेशनल हेल्श कमिशन ने बताया है कि इससे ज्यादा खतरा नहीं है।

Amid Coronavirus crisis China reports first human case of H10N3 strain of bird flu virus | कोरोना संकट के बीच नई आफत! चीन में इंसानों में पहली बार मिला बर्ड फ्लू के वायरस का H10N3 स्ट्रेन

चीन में पहली बार बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित होने का मामला (फाइल फोटो)

Highlightsचीन में बर्ड फ्लू के लिए जिम्मेदार वायरस के H10N3 स्ट्रेन का संक्रमण मिला इंसानों में 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, चीन के जेनजियांग शहर का मामलाशख्स को इस वायरस का संक्रमण कैसे हुआ, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है

दुनिया भर में जारी कोरोना संकट के बीच चीन के एक शख्स में बर्ड फ्लू के लिए जिम्मेदार वायरस का H10N3 स्ट्रेन मिला है। ये मामला चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्सू का है। चीन के नेशनल हेल्श कमिशन (एनएचसी) के अनुसार पहली बार इंसानों में H10N3 स्ट्रेन से संक्रमण का मामला सामने आया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार एनएचसी ने बताया है कि जिस शख्स में ये स्ट्रेन मिला है, वो जेनजियांग शहर का रहने वाला है। उसमें बुखार और कुछ अन्य लक्षण मिलने के बाद उसे 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

एनएचसी के मुताबिक 28 मई को उसमें H10N3 इंफ्लूएंजा वायरस मिलने की पुष्टि हुई। हालांकि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई कि शख्स को इस वायरस का संक्रमण कैसे हुआ। एनएचसी ने साथ ही बताया है कि H10N3 कम नुकसानदायक है और इसके बड़े स्तर पर फैलने का भी खतरा बहुत कम है।

इस बीच जिस शख्स में संक्रमण पाया गया, उसकी हालत स्थिर है और अस्पताल से उसे जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा। साथ ही संक्रमित होने के बाद जिन लोगों से वह संपर्क में आया था, उनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं मिले हैं।

दरअसल, चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा के कई अलग-अलग प्रकार मौजूद हैं और कुछ छिटपुट रूप से लोगों को संक्रमित करते रहे हैं। ऐसा खास तौर पर उन लोगों के साथ होता है जो मुर्गी पालन का काम करते हैं। साल 2016-2017 के दौरान H7N9 स्ट्रेन से लगभग 300 लोगों की मौत के बाद से बर्ड फ्लू के मानव में संक्रमण की कोई बड़ी संख्या सामने नहीं आई है।

एनएचसी के मुताबिक इससे पहले वैश्विक स्तर पर H10N3 स्ट्रेन के मानव में संक्रमण का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया था।

Web Title: Amid Coronavirus crisis China reports first human case of H10N3 strain of bird flu virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे