दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान का ब्लैक बॉक्स अमेरिकियों को नहीं देंगेः ईरान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2020 06:24 PM2020-01-08T18:24:23+5:302020-01-08T18:24:23+5:30

इस हादसे में चालक दल के सदस्यों सहित 176 लोगों की मौत हो गयी। मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख अली अबेदजादेह ने कहा, ‘‘हम विमान निर्माता (बोइंग) और अमेरिकियों को ब्लैक बॉक्स नहीं देंगे।’’ 

Americans will not give black box of crashed Boeing 737 aircraft: Iran | दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान का ब्लैक बॉक्स अमेरिकियों को नहीं देंगेः ईरान

प्रवक्ता रेजा जफरजदा ने  बताया, ‘‘आज सुबह यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान 737 के दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं।’’

Highlightsतेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान के ब्लैक बॉक्स मिल गये है। ईरान के खोज और बचाव दल को ये ब्लैक बॉक्स मिले हैं।

ईरान के विमानन अधिकारियों ने कहा है कि बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान का ब्लैक बॉक्स अमेरिकियों को नहीं दिया जाएगा।

इस हादसे में चालक दल के सदस्यों सहित 176 लोगों की मौत हो गयी। मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख अली अबेदजादेह ने कहा, ‘‘हम विमान निर्माता (बोइंग) और अमेरिकियों को ब्लैक बॉक्स नहीं देंगे।’’ 

तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान के ब्लैक बॉक्स मिल गये है। ईरान के खोज और बचाव दल को ये ब्लैक बॉक्स मिले हैं। ईरान के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता रेजा जफरजदा ने  बताया, ‘‘आज सुबह यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान 737 के दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं।’’

ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान की जांच दो दिन पहले ही की गई थी। इस दुर्घटना में 170 लोगों की मौत हो गई। बोइंग 737 विमान का निर्माण 2016 में हुआ था। यूक्रेन इंटरनेशनल एयलाइन्स ने एक बयान में कहा, ‘‘इस विमान का निर्माण 2016 में हुआ था। बोइंग फैक्टरी से सीधे तौर पर यूक्रेन को यह विमान मिला था। विमान की तकनीकी देखरेख की जांच छह जनवरी, 2020 को हुई थी।’’ इस विमान ने छह बजकर 10 मिनट पर तेहरान हवाईअड्डे से उड़ान भरा था और कुछ मिनट बाद ही यह रडार से गायब हुआ और तेहरान प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तेहरान से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए हैं। ईरान के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता कासिम बिनियाज ने बताया कि विमान ने ईरान की राजधानी स्थित इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और तभी उसके एक इंजन में आग लग गई।

बिनियाज ने आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ को बताया कि इसके पास विमान के पायलट ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह जमीन पर आ गिरा। बिनियाज ने बताया कि 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य यूक्रेन की राजधानी जा रहे विमान में सवार थे। वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही वह रुक गया। एयरनाइन ने अभी तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Web Title: Americans will not give black box of crashed Boeing 737 aircraft: Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे