म्यांमा में अमेरिकी पत्रकार को 11 साल जेल की सजा

By भाषा | Updated: November 12, 2021 13:21 IST2021-11-12T13:21:10+5:302021-11-12T13:21:10+5:30

American journalist sentenced to 11 years in prison in Myanmar | म्यांमा में अमेरिकी पत्रकार को 11 साल जेल की सजा

म्यांमा में अमेरिकी पत्रकार को 11 साल जेल की सजा

बैंकाक, 12 नवंबर (एपी) सैन्य शासन के अधीन म्यांमा में एक अदालत ने हिरासत में लिए गए अमेरिकी पत्रकार डैनी फेंस्टर को 11 साल जेल की सजा सुनाई है। फेंस्टर को गलत और भड़काऊ जानकारी फैलाने समेत कई आरोपों में दोषी पाया गया।

वकील थान जाऊ आंग ने बताया कि ऑनलाइन पत्रिका ‘फ्रंटियर म्यांमा’ के प्रबंध निदेशक फेंस्टर को अवैध संगठनों से संपर्क रखने और वीजा नियमों के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया।

पत्रकार को मई से हिरासत में रखा गया था और उस पर आतंकवाद रोधी कानून का उल्लंघन करने के दो अन्य मामले भी चल रहे हैं जो एक अन्य अदालत में विचाराधीन हैं। फेंस्टर पर इसके अलावा राजद्रोह का भी मामला चल रहा है।

फेंस्टर को 24 मई को यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था जब वह अमेरिका की उड़ान में सवार होने वाले थे।

वह अकेले विदेशी पत्रकार हैं जिन्हें गंभीर अपराध करने का दोषी पाया गया है। म्यांमा में सेना ने फरवरी में तख्तापलट कर आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American journalist sentenced to 11 years in prison in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे