म्यांमा की जेल से रिहा होने के बाद अमेरिकी पत्रकार स्वदेश रवाना

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:21 IST2021-11-16T17:21:49+5:302021-11-16T17:21:49+5:30

American journalist leaves for home after being released from Myanmar prison | म्यांमा की जेल से रिहा होने के बाद अमेरिकी पत्रकार स्वदेश रवाना

म्यांमा की जेल से रिहा होने के बाद अमेरिकी पत्रकार स्वदेश रवाना

न्यूयार्क, 16 नवंबर (एपी) सैन्य शासित म्यांमा में करीब छह महीने जेल में रहने के बाद रिहा किए गए अमेरिकी पत्रकार डैनी फेंस्टर के मंगलवार को अमेरिका पहुंच जाने की उम्मीद है।

फेंस्टर को पिछले हफ्ते 11 साल की कड़ी सजा सुनाई गई थी। उन्हें सोमवार को पूर्व अमेरिकी राजनयिक बिल रिचर्डसन को सौंप दिया गया। रिचर्डसन ने पत्रकार की रिहाई के लिए बातचीत में अहम भूमिका निभायी।

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को फरवरी में सेना द्वारा अपदस्थ किए जाने के बाद 100 से अधिक पत्रकारों, मीडियाकर्मियों व प्रकाशकों को हिरासत में लिया गया है।

फेंस्टर ने दोहा, कतर पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा, "मैं शारीरिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा हूं... ये वही चीजें हैं जो किसी भी प्रकार की कैद के साथ आती है... यह जितना लंबा खिंचता है, आप उतने ही चिंतित होते हैं कि यह कभी नहीं खत्म होने वाला है।"

उन्होंने अपने वकील से कहा कि उनका मानना था कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं हालांकि जेल अधिकारियों ने इससे इनकार किया था।

ऑनलाइन पत्रिका ‘फ्रंटियर म्यांमा’ के प्रबंध संपादक फेंस्टर को शुक्रवार को झूठी या भड़काऊ जानकारी फैलाने, अवैध संगठनों से संपर्क करने तथा वीजा नियमों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया था।

न्यू मैक्सिको के पूर्व गवर्नर तथा संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत रिचर्डसन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि डैनी फिर से अपने प्रियजनों से मिल सकेंगे।

फेंस्टर को 24 मई को यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया यगा था। उनके स्थानीय समयानुसार मंगलवार की सुबह न्यूयार्क पहुंचने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American journalist leaves for home after being released from Myanmar prison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे