बच्चों को प्रताड़ित करना युवक को पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई तीन बार उम्र कैद की सजा

By भाषा | Published: July 13, 2018 11:07 AM2018-07-13T11:07:58+5:302018-07-13T11:07:58+5:30

एक जज ने दो बच्चों को प्रताड़ित करने , भूखा रखने और उनकी हत्या करने के जुर्म में 20 वर्षीय एक युवक को तीन उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन बच्चों के शव कैलिफोर्निया भंडारण इकाई में मिले थे। सलीनास कैलिफोर्निया की रिपोर्ट के मुताबिक जज पामेला बटलर ने गोंजालो कुरिएल को सजा सुनाते हुए कहा वह दोबारा आजाद घूमने का हकदार कतई नहीं है। 

America: Youth gets life imprisonment three times in the case of torture and murder of children | बच्चों को प्रताड़ित करना युवक को पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई तीन बार उम्र कैद की सजा

बच्चों को प्रताड़ित करना युवक को पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई तीन बार उम्र कैद की सजा

सलीनास (अमेरिका), 13 जुलाई। एक जज ने दो बच्चों को प्रताड़ित करने , भूखा रखने और उनकी हत्या करने के जुर्म में 20 वर्षीय एक युवक को तीन उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन बच्चों के शव कैलिफोर्निया भंडारण इकाई में मिले थे। सलीनास कैलिफोर्निया की रिपोर्ट के मुताबिक जज पामेला बटलर ने गोंजालो कुरिएल को सजा सुनाते हुए कहा वह दोबारा आजाद घूमने का हकदार कतई नहीं है। 

बटलर ने कहा , ‘‘ की गई क्रूरता, इरादतन प्रताड़ना , मारपीट , भूखा रखना , अधिकार दिखाने का प्रयास करना और नियंत्रण करना वाकई में ऐसी निर्दयता दिखती है जो कि बेहद कम देखने को मिलती है। ’’ कुरियल को 2015 में शाउन तारा (6) और उसकी तीन साल की बहन डी तारा की हत्या के जुर्म में बुधवार को सजा सुनाई गई। 

अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की मौत कुरिएल और उसकी रिश्तेदार टामी जॉय हंट्समैन की प्रताड़ना के कारण हुई। कुरिएल पर बच्चों की नौ वर्षीय बहन पर भी अत्याचार करने का दोष साबित हुआ है। बच्ची ने जांचकर्ताओं को बताया कि हंट्समैन और कुरिएल ने उसके छोटे भाई और बहन की हत्या की है। 

अभियोजन पक्ष ने लिखा , ‘‘ उसे और उसके भाई, बहन को पीटा गया, उनका गला दबाया गया, पैरों से ठोकर मारी गई , बेल्ट और अन्य सामान से मारा गया , खाना नहीं दिया गया, बिस्तर पर चेन से बांधा गया और अनेक बार अंधेरे और ठंडे कमरे में बिना कपड़ों के घंटो बंद रखा गया। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: America: Youth gets life imprisonment three times in the case of torture and murder of children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे