कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद जारी रखेगा अमेरिका

By भाषा | Updated: May 18, 2021 10:35 IST2021-05-18T10:35:42+5:302021-05-18T10:35:42+5:30

America will continue helping India in the fight against Kovid-19 | कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद जारी रखेगा अमेरिका

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद जारी रखेगा अमेरिका

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 18 मई अमेरिका एक ‘‘अहम सहयोगी’’ के रूप में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की हरसंभव मदद जारी रखेगा। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इस बारे में बताया।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को 10 करोड़ डॉलर मूल्य की राहत एवं चिकित्सकीय सामग्री देने की घोषणा की है और वह सहायता कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

साकी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जाहिर तौर पर कोविड-19 महामारी और कैसे यह हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में प्रभाव डाल रही है, उसे लेकर सजग हैं। हमने राहत और सहायता सामग्री के स्वरूप को तय किया है और राष्ट्रपति इस कार्य से गहराई से जुड़े हैं।’’

भारत में कोविड-19 की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर साकी ने कहा कि अमेरिका मुश्किल भरे वक्त में अपने अहम सहयोगी को मदद पहुंचाने का काम जारी रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 10 करोड़ डॉलर मूल्य की सहायता सामग्री भेजने की उम्मीद है। हमने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) द्वारा वित्तपोषित राहत सामग्री सात विमानों से भेजी है। अतिरिक्त ऑक्सीजन सांद्रकों के साथ सातवां विमान आज पहुंच गया जो कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के लिए जाहिर तौर पर बेहद अहम मदद होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America will continue helping India in the fight against Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे