TikTok ने बैन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर किया केस, कहा- हम अमेरिका के लिए खतरा नहीं

By भाषा | Published: August 26, 2020 02:54 PM2020-08-26T14:54:33+5:302020-08-26T14:55:29+5:30

टिक टॉक ने ट्रंप सरकार के फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि वह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है।

America TikTok sues Donald Trump administration over the ban | TikTok ने बैन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर किया केस, कहा- हम अमेरिका के लिए खतरा नहीं

TikTok ने बैन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर किया केस (फाइल फोटो)

HighlightsTikTok ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के फैसले अदालत में दी चुनौतीटिकटॉक के अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक यूजर्स, टिकटॉक का आरोप- सरकार लगा रही है मनगढंत आरोप

न्यूयॉर्क: टिक टॉक ने अमेरिका में पाबंदी लगाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती दी है। कंपनी ने छह अगस्त को उस पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को लेकर यह मुकदमा दायर किया है। टिकटॉक को भारत में भी प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है। 

इसका मालिकाना हक चीन की बाइटडांस कंपनी के पास है। टिकटॉक ने साथ ही कहा है कि वह अमेरिकी की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है। ट्रंप सरकार ने बिना किसी सबूत या पूरी प्रक्रिया का पालन किए बगैर उस पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। कंपनी ने अपनी याचिका में अदालत से सरकार के ‘अभेद्य प्रतिबंध’ से सुरक्षा की मांग की है।

टिकटॉक के अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक यूजर्स

राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के आधार पर अगस्त में टिकटॉक को लेकर दो कार्यकारी आदेश जारी किए। इसमें एक आदेश बाइटडांस के साथ किसी भी तरह के ‘लेनदेन’ पर प्रतिबंध लगाता है, जो 45 दिन के भीतर प्रभावी हो जाएगा। दूसरा बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक की मदद करने वाली परिसंपत्तियों को बेचने का आदेश है। 

टिकटॉक के अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक उपयोक्ता हैं। कंपनी पिछले एक साल में अपनी चीनी मालिक कंपनी और ऐप के बीच दूरी बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने डिज्नी एक पूर्व शीर्ष कार्यकारी को अपने अमेरिकी परिचालन का सीईओ बनाया है। 

साथ ही अपने अंग्रेजी भाषा के परिचालन वाली ऐप में हिस्सेदारी बिक्री को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के साथ चर्चा भी कर रही है। अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों के सांसद ने टिकटॉक को लेकर चिंता जतायी है।

'चीन के साथ नहीं साझा की है कोई जानकारी'

टिकटॉक का कहना है कि उसने अमेरिकी उपयोक्तओं की कोई जानकारी चीन की सरकार के साथ साझा नहीं की है और ना ही वह ऐसा करेगी। 

टिकटॉक के अनुसार अमेरिकी सरकार ने इसके लिए कोई सबूत उपलब्ध नहीं कराया है। इसके स्थान पर वह मनगढंत आरोप लगा रही है कि चीन की सरकार के पास चीनी कंपनियों से सहयोग के नाम पर डाटा मांगने का अधिकार है। कंपनी ने कहा कि उसने अमेरिकी उपयोक्ताओं की सुरक्षा के लिए संबंधित डाटा को सिंगापुर और अमेरिका में स्टोर किया है ना कि चीन में। 

कंपनी ने कहा कि ट्रंप के टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के छह अगस्त के आदेश को लेकर ना तो कोई नोटिस दिया गया और ना ही उसे अपनी सफाई पेश करने का मौका दिया गया। यह कंपनी मामलों से जुड़ी एक तय प्रक्रिया का उल्लंघन है।

Web Title: America TikTok sues Donald Trump administration over the ban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे