अमेरिका ने लोगों को अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए विमानन कंपनियों से मदद मांगी

By भाषा | Published: August 22, 2021 06:09 PM2021-08-22T18:09:38+5:302021-08-22T18:09:38+5:30

America seeks help from airlines to take people to other places | अमेरिका ने लोगों को अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए विमानन कंपनियों से मदद मांगी

अमेरिका ने लोगों को अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए विमानन कंपनियों से मदद मांगी

वाशिंगटन, 22 अगस्त (एपी) अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने रविवार को कहा कि वह अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए वाणिज्यिक विमानन कंपनियों से औपचारिक रूप से सहायता मांग रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने ''सिविल रिजर्व एयर फ्लीट'' कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण की शुरुआत कर दी है, जिसमें 18 विमान मांगे गए हैं। इनमें अमेरिकन एयरलाइन, एटलस एयर, डेल्टा एयरलाइन और ओमनी एयर से प्रत्येक से तीन-तीन जबकि हवाइन एयरलाइन से दो और यूनाइटेड एयरलाइन से पांच विमान मांगे गए हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि विभाग को विमान उपलब्ध कराए जाने की सूरत में वाणिज्यिक उड़ानों पर बड़े प्रभाव की आशंका नहीं है। किर्बी के अनुसार, ये विमान काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं भरेंगे। उन्होंने कहा कि काबुल छोड़ने के बाद यात्रियों को अन्य स्टेशनों से ले जाने के लिए इन विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे अमेरिकी सेना अफगानिस्तानी हिस्से से लोगों की निकासी पर ध्यान केंद्रित कर पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America seeks help from airlines to take people to other places

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे