अमेरिका में कोरोना वायरस ने बरपाया कहर, पिछले 24 घंटों में करीब 2000 लोगों की मौत 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 8, 2020 07:01 AM2020-04-08T07:01:15+5:302020-04-08T07:01:15+5:30

अमेरिकी वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका विकसित करने या सफल रूप से इसके इलाज की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वैश्विक रूप से इस वायरस से 13 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

america reports nearly 2000 Coronavirus deaths in last 24 hours | अमेरिका में कोरोना वायरस ने बरपाया कहर, पिछले 24 घंटों में करीब 2000 लोगों की मौत 

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना से पिछले 24 घंटों में 1939 लोगों की रिकॉर्ड मौत हुई है। कोरोना वायरस ने जिन देशों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया उनमें इटली और स्पेन शामिल हैं।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस से अमेरिका में कोहराम बरपा हुआ है। इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में करीब 2000 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 12 हजार के पार पहुंच गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1939 लोगों की रिकॉर्ड मौत हुई है। अब यह संख्या बढ़कर 12 हजार, 722 तक पहुंच गई है। साथ ही साथ कोरोना वायरस ने जिन देशों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया उनमें इटली और स्पेन शामिल हैं। इटली में 17 हजार, 127 और स्पेन में 13 हजार, 798 मौतें हो चुकी हैं।    

इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे अमेरिका में सैकड़ों भारतवंशी इससे संक्रमित हैं और उनमें से कई की जान भी गई है। मृतकों में भारतीय समाचार एजेंसी के एक पूर्व पत्रकार भी हैं। अमेरिका में कई सामुदायिक संगठनों और प्रवासी नेताओं ने यह जानकारी दी है। हालांकि कितने भारतवंशी वायरस से संक्रमित हैं, इसको लेकर कोई ठोस आंकड़ा मौजूद नहीं है। 


सोशल मीडिया समूहों पर मौजूद जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी संक्रमित हैं। इन दोनों शहरों में ही सबसे अधिक संख्या में भारतवंशी रहते हैं और यहीं कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इन दोनों शहरों में सोमवार तक 1,70,000 से अधिक लोग वायरस से संक्रमित थे और 5,700 लोगों की इससे जान जा चुकी थी।

अमेरिकी वैज्ञानिक इसका टीका विकसित करने या सफल रूप से इसके इलाज की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वैश्विक रूप से इस वायरस से 13 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मलेन में कहा कि रोकथाम की नई रणनीति से आशा मिली है। अस्पताल अब बड़ी संख्या मामालों का देखरेख कर सकते हैं। मेरा मानना है कि हमने काफी कुछ हासिल किया है लेकिन हमें अभी काफी चीजों से गुजरना है। हम फिर एक कठिन सप्ताह से गुजर रहे हैं। हो सकता है कि एक सप्ताह से ज्यादा समय तक हम कठिन समय से गुजरें लेकिन अंत में काली रात के बाद काफी रोशनी आएगी।

Web Title: america reports nearly 2000 Coronavirus deaths in last 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे