अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में हुए रेल हादसे पर जताया दुख, कहा- हमारी संवेदनाएं...

By भाषा | Published: June 4, 2023 08:45 AM2023-06-04T08:45:16+5:302023-06-04T08:50:55+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई।

America President Joe Biden expresses grief over train accident in India, says Heartbroken by tragic news | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में हुए रेल हादसे पर जताया दुख, कहा- हमारी संवेदनाएं...

भारत में हुए रेल हादसे पर जो बाइडन ने जताया दुख (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में शुक्रवार रात हुए भीषण रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह भारत में हुए रेल हादसे की खबर से बहुत दुखी हैं। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए।

बालासोर जिले में 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं और (प्रथम महिला) जिल (बाइडन) भारत में हुए भीषण रेल हादसे के त्रासदीपूर्ण समाचार से दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं इस भयानक घटना में घायल हुए और अपने प्रियजन को खो चुके लोगों के साथ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच गहरे पारिवारिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों को एकजुट करते हैं। पूरे अमेरिका के लोग भारतीयों के साथ इस दुख में शामिल हैं।’’

Web Title: America President Joe Biden expresses grief over train accident in India, says Heartbroken by tragic news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे