अफगानिस्तान की स्थिति के लिए अब अमेरिका जिम्मेदार : मर्केल के करीबी सहयोगी

By भाषा | Published: August 19, 2021 09:31 PM2021-08-19T21:31:34+5:302021-08-19T21:31:34+5:30

America now responsible for Afghanistan situation: Merkel's close aide | अफगानिस्तान की स्थिति के लिए अब अमेरिका जिम्मेदार : मर्केल के करीबी सहयोगी

अफगानिस्तान की स्थिति के लिए अब अमेरिका जिम्मेदार : मर्केल के करीबी सहयोगी

बर्लिन, 19 अगस्त (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के राजनीतिक धड़े के एक प्रमुख सदस्य ने बृहस्पतिवार को अमेरिका से कहा कि वह अफगानिस्तान से बाहर जाने वाले लोगों को धन और आश्रय मुहैया कराए।बायर्न प्रांत के गवर्नर मार्कस सोडर ने कहा, "वर्तमान स्थिति के लिए मुख्य जिम्मेदारी अमेरिका पर है। अफगानिस्तान छोड़ने के उनके फैसले के कारण, कुछ हद तक जल्दबाजी में... उनकी मुख्य जिम्मेदारी है।"सोडर ने कहा कि अमेरिका ने पहले ही काबुल से विदेशियों और स्थानीय कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए सुरक्षा की गारंटी दी थी और "जब पड़ोसी देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की बात है, खासकर ‘यूएनएचसीआर’ के लिए तो उसे ऐसा करना चाहिए...।’’ संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद अब तक सबसे अधिक विस्थापन अफगानिस्तान के अंदर हुआ है। लेकिन जर्मनी में कुछ अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि 2015 के प्रवासी संकट की पुनरावृत्ति हो सकती है जिसमें एशिया और अफ्रीका से हजारों लोग यूरोप आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America now responsible for Afghanistan situation: Merkel's close aide

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Berlin