अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटाए, अपने से मिलने के बेताब लोग खुश

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:25 IST2021-11-08T22:25:44+5:302021-11-08T22:25:44+5:30

America lifts travel restrictions related to Kovid-19, people eager to meet themselves happy | अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटाए, अपने से मिलने के बेताब लोग खुश

अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटाए, अपने से मिलने के बेताब लोग खुश

चार्ल्स डि गॉल विमानक्षेत्र , आठ नवंबर (एपी) अमेरिका ने सोमवार को मैक्सिको, कनाडा और यूरोप के कई सारे देशों से यात्रा पर से प्रतिबंध हटा लिया जिससे पर्यटकों एवं परिवार के सदस्यों को महामारी के चलते डेढ साल बाद यात्रा करने एवं अपने प्रियजनों से मिलने की अनुमति मिल गयी।

न्यूयार्क में अपने पति से मिलने के लिए उतावली गाये कैमारा (40) ने कहा, ‘‘ मैं उन्हें गले लगने को बेताब हूं।’’

वह कोविड-19 के चलते पूरी दुनिया में विमान यात्रा एवं इधर-उधर आने-जाने पर पाबंदी लगने के बाद से अपने पति से मिल नहीं पायी हैं। चार्ल्स डि गॉल विमानक्षेत्र में उन्होंने कहा, ‘‘इसके बारे में चर्चा करने भर से मैं भावुक हो जाती हूं।’’

सोमवार से प्रभाव में आये यात्रा के नए नियमों के तहत इन देशों के वही यात्री अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं जो कोविड-19 रोधी टीकों की पूर्ण खुराक ले चुके हैं। यात्रियों को पूर्ण टीकाकरण के प्रमाणपत्र और संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी। सड़क मार्ग से यात्रा के नए नियमों के अनुसार, मैक्सिको तथा कनाडा से आने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा, लेकिन किसी तरह की कोई जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

वैसे अमेरिकी नागरिकों एवं स्थायी निवासियों को अमेरिका में सदैव प्रवेश की अनुमति थी लेकिन यात्रा पाबंदी ने पर्यटकों को अपने यहां ही कैद कर दिया, कारोबारी यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम को विफल कर दिया एवं परिवार के सदस्यों को एक दूसरे से अलग कर दिया।

सभी एयरलाइंस यात्रा में जबर्दस्त वृद्धि को लेकर तैयारी में जुट गयी हैं। यात्रा एवं विश्लेषण कम्पनी ‘सिरियम’ के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइंस ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पिछले महीने की तुलना में इस महीने उड़ानों में 21 प्रतिशत वृद्धि कर रही हैं।

कैमारा जनवरी, 2020 में जब अपने पति मामाडोउ से मिली थी तब उन्हें इस बात का रत्ती भर भान नहीं था कि दोनों को अब फिर मिलने के लिए 21 माह तक इंतजार करना होगा। वह फ्रांस के अलास्का क्षेत्र में रहती हैं और उनके पति न्यूयार्क में रहते हैं।

नियमों में बदलाव से, सड़क के रास्ते मैक्सिको तथा कनाडा आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा क्योंकि महामारी के पैर पसारने से पूर्व इन देशों से अमेरिका में आना-जाना जनजीवन का हिस्सा था। ।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका ने कुछ देशों से लोगों के देश में आने पर रोक लगा दी थी।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, अमेरिका में केवल वहीं यात्री आ सकते हैं, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृत किए गए किसी कोविड-19 रोधी टीके की पूर्ण खुराक ली हो।

वैसे अब भी दुनियाभर से वे लाखों लोग अमेरिका नहीं आ पायेंगे जिन्होंने रूस के स्पूतनिक वी, चीन के कैनसाइनो या ऐसे अन्य टीके लिये हैं जिन्हें डब्ल्यूएचओ से मंजूरी नहीं मिली है।

अमेरिका का (पाबंदी हटाने का) यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देश में हाल के सप्ताह में कोविड-19 की स्थिति में नाटकीय सुधार आया है । ग्रीष्मकाल में डेल्टा वैरिएंट के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बहुत बढ़ गयी थी।

यात्रा उद्योग से जुड़े लोगों को इससे इस क्षेत्र को बहुत बल मिलने की उम्मीद है जिसकी स्थिति कोविड -19 पाबंदियों के चलते बहुत खराब हो गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America lifts travel restrictions related to Kovid-19, people eager to meet themselves happy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे