वीडियो: "पाकिस्तान, इराक और जिम्बाब्वे के लिए एटीएम नहीं है अमेरिका...राष्ट्रपति बनने पर रोक दूंगी फंडिंग", यूएस से नफरत करने वालों पर भड़की निक्की हेली

By आजाद खान | Published: March 1, 2023 10:07 AM2023-03-01T10:07:32+5:302023-03-01T12:35:07+5:30

इससे पहले ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में लिखे एक लेख में हेली ने कहा था कि ‘‘सत्ता में आने पर हम अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को पूरी तरह से बंद कर देंगे। एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को रकम नहीं दे सकता। अमेरिका हमारे लोगों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद नहीं करता।’’

America is not an ATM for Pakistan, Iraq Zimbabwe Will stop funding if become President Nikki Haley lashes out US haters | वीडियो: "पाकिस्तान, इराक और जिम्बाब्वे के लिए एटीएम नहीं है अमेरिका...राष्ट्रपति बनने पर रोक दूंगी फंडिंग", यूएस से नफरत करने वालों पर भड़की निक्की हेली

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली पाकिस्तान, इराक और जिम्बाब्वे पर जमकर बरसी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका इन देशों का एटीएम नहीं है...राष्ट्रपति बनने पर इनकी आर्थिक सहायता रोक दूंगी। यही नहीं उन्होंने चीन का भी जिक्र किया है और उसको फंड करने पर सवाल भी उठाया है।

वाशिंगटन डीसी: भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने कहा है कि अगर वह 2024 में सत्ता में आती है तो वह पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की अमेरिका द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता को पूरी तरह से बंद कर देंगी।

उनके अनुसार, वह टैक्सपेयर्स के पैसे को ऐसे ही बर्बाद नहीं होने देंगी। रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने कई टीवी इंटरव्यू में चीन, पाकिस्तान, इराक और जिम्बाब्वे का नाम लिया है और कहा है कि अमेरिका दुनिया भर के देशों का एटीएम नहीं बनेगा। 

क्या बोली भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की

भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की ने ट्वीट कर कहा है कि कहा है कि अमेरिका पुरी दुनिया का एटीएम नहीं बन सकता है। उनके अनुसार, जब वे राष्ट्रपति बनेंगे तो वे इस बात का ध्यान रखेंगी कि हमारी विदेश नीति दुरुस्त हो और हम ऐसी योजनाएं नहीं बनाएंगे जिसमें हम दुश्मनों को पैसा देंगे। 

साउथ कैरोलिना से दो बार गवर्नर चुनी गईं हेली ने यह भी कहा है कि उनके सत्ता में आने के बाद वे किसी भी ऐसे देश को एक पैसा नहीं देगी जो अमेरिका से नफरत करते है। उनका कहना है कि सशक्त अमेरिका बुरे लोग या देश के पैसे नहीं देता है। 

पिछले साल 46 अरब डॉलर खर्च किया है अमेरिका

इस मुद्दे पर बोलते हुए निक्की ने कहा है कि पिछले साल अमेरिका ने विदेशी सहायता के तौर पर 46 अरब डॉलर खर्च किए है। ये पैसे चीन, पाकिस्तान और इराक में खर्च किए गए है। निक्की ने सवाल उठाते हुए कहा है कि टैक्सपेयर का पैसा कहां जा रहा है और उसका क्या इस्तेमाल हो रहा है। 

बाइडन सरकार पर भी सवाल उठाते हुए निक्की ने कहा है कि पाकिस्तान जो दर्जनभर से अधिक आतंकवादी संगठनों को पनाह दिए हुए है, उसके लिए सैन्य सहायता फिर से बहाल क्यों किया गया है। इससे पहले ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में लिखे एक लेख में निक्की ने अमेरिका से नफरत करने वाले पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा था कि ‘‘सत्ता में आने पर हम अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को पूरी तरह से बंद कर देंगे। एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को रकम नहीं दे सकता। अमेरिका हमारे लोगों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद नहीं करता।’’

Web Title: America is not an ATM for Pakistan, Iraq Zimbabwe Will stop funding if become President Nikki Haley lashes out US haters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे