अमेरिका ने 19 अगस्त को काबुल से तीन हजार लोगों को निकाला

By भाषा | Published: August 20, 2021 06:52 PM2021-08-20T18:52:28+5:302021-08-20T18:52:28+5:30

America evacuated three thousand people from Kabul on August 19 | अमेरिका ने 19 अगस्त को काबुल से तीन हजार लोगों को निकाला

अमेरिका ने 19 अगस्त को काबुल से तीन हजार लोगों को निकाला

वाशिंगटन, 20 अगस्त (एपी) अमेरिका ने कहा है कि उसने 19 अगस्त को सैन्य परिवहन विमान के माध्यम से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग तीन हजार लोगों को निकाला। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई सी -17 उड़ानों के जरिये लगभग 350 अमेरिकी नागरिकों, साथ ही अमेरिकी नागरिकों के परिवार के सदस्यों, शरण के लिए आवेदन करने वालों तथा उनके परिवारों और अफगान नागरिकों को निकाला। बयान में कहा गया है, ‘‘हमने 14 अगस्त से लगभग नौ हजार लोगों को निकाला है। जुलाई के अंत से हमने लगभग 14,000 लोगों को निकाला है।’’ इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में अमेरिकी सेना ने 11 चार्टर उड़ानों को रवाना किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America evacuated three thousand people from Kabul on August 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे