मंदी की मार से बचने के लिए कर कटौती पर विचार कर रहा अमेरिका: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: August 20, 2019 15:10 IST2019-08-20T15:04:42+5:302019-08-20T15:10:21+5:30

व्हाइट हाउस ने खबरों को विवादित बताते हुए कहा कि "पेरोल कर में कटौती जैसी चीज पर इस समय कोई विचार नहीं हो रहा है। " ट्रंप ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था , " मैं हर बात के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं लगता कि हम मंदी में पड़ेंगे। हम बहुत अच्छा चल रहे हैं।"

America considering tax cuts to avoid recession: report | मंदी की मार से बचने के लिए कर कटौती पर विचार कर रहा अमेरिका: रिपोर्ट

38 प्रतिशत अर्थशास्त्रियों ने कहा कि अमेरिका अगले साल मंदी में पड़ सकता है।

Highlightsर्थशास्त्रियों ने आंशका जताई है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगले दो साल में मंदी की चपेट में आ सकती है।मंदी का यह चक्र अगले साल या उससे अगले साल शुरू हो सकता।

अमेरिका में मंदी की खबरों के बीच राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस इससे निपटने के लिए कर कटौती और शुल्क वापसी पर विचार कर रहा है।

अमेरिकी अखबार ' द वाशिंगटन पोस्ट ' ने अपनी खबर में कहा कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं। इसमें वेतनभोगियों पर आय कर में अस्थायी कटौती भी शामिल है ताकि कर्मचारियों के हाथ में आने वेतन कुछ बढ़ सके।

' द न्यूयॉर्क टाइम्स ' के मुताबिक , ट्रंप सरकार चीन से आयातित उत्पादों पर लगाए गए नए शुल्क को भी वापस लेने पर विचार कर रही है। अखबार ने कहा कि अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर है और अधिकारियों ने अभी अपने विचार ट्रंप के सामने नहीं रखे हैं।

वहीं, व्हाइट हाउस ने खबरों को विवादित बताते हुए कहा कि "पेरोल कर में कटौती जैसी चीज पर इस समय कोई विचार नहीं हो रहा है। " ट्रंप ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था , " मैं हर बात के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं लगता कि हम मंदी में पड़ेंगे। हम बहुत अच्छा चल रहे हैं।"

सोमवार को जारी एक सर्वेक्षण में अधिकांश अर्थशास्त्रियों ने आंशका जताई है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगले दो साल में मंदी की चपेट में आ सकती है लेकिन मंदी का यह चक्र अगले साल या उससे अगले साल शुरू हो सकता।

कंपनियों के अर्थशास्त्रियों के संगठन ‘ नेशनल एसोसिएशन फार बिजनेस इकॉनमिस्ट्स (एनएबीई)’ के ताजा सर्वे में 226 में केवल दो प्रतिशत ने कहा कि मंदी इसी साल शुरू हो सकती है। 38 प्रतिशत अर्थशास्त्रियों ने कहा कि अमेरिका अगले साल मंदी में पड़ सकता है जबकि 34 प्रतिशत ने कहा कि यह इससे अगले साल (2021) से पहले नहीं होगा। 

English summary :
Amid reports of a recession in the US, the President's is considering tax cuts and fee refunds to deal with recession .


Web Title: America considering tax cuts to avoid recession: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे