अमेरिकाः 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय परिवार के 4 लोगों का अपहरण, पुलिस ने पीड़ित परिवार का आग लगा ट्रक किया बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2022 09:23 AM2022-10-05T09:23:13+5:302022-10-05T09:30:23+5:30

शेरिफ कार्यालय ने कहा, 'अभी तक मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कोई फिरौती नहीं मांगी गयी है। हमें आपकी मदद की जरूरत है। हम संदिग्ध को हथियाबंद और खतरनाक मानते हैं।'

America 4 people of Indian family including 8-month-old girl kidnapped recovered truck of victim's family on fire | अमेरिकाः 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय परिवार के 4 लोगों का अपहरण, पुलिस ने पीड़ित परिवार का आग लगा ट्रक किया बरामद

अमेरिकाः 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय परिवार के 4 लोगों का अपहरण, पुलिस ने पीड़ित परिवार का आग लगा ट्रक किया बरामद

Highlightsभारतीय मूल के परिवार का अपहरण सोमवार कैलिफोर्निया में हुआ थामर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक अपहरण किए गए लोगों में एक बच्ची भी शामिल है।

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में समोवार भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्यों का अपहरण कर लिया गया जिनकी तलाश जारी है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मर्सिड कंट्री के बाहर एक ग्रामीण इलाके में लापता पीड़ित के ट्रक आग लगी मिली।  मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक अपहरण किए गए लोगों में एक बच्ची भी शामिल है। कार्यालय ने बयान में कहा कि 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनके आठ महीने के बच्चे आरोही ढेरी के साथ 39 वर्षीय अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया गया है।

समाचार आउटलेट के अनुसार, कैलिफोर्निया के अग्निशमन अधिकारियों ने सोमवार को मेरेड के बाहर एक ग्रामीण इलाके में अमनदीप सिंह के ट्रक में आग लगने की सूचना पाई। ट्रक में आग की घटना के बाद मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्नोन वार्नके ने बताया कि ऐसे सबूत मिले हैं जिससे जांचकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया है कि अपहरणकर्ता ने सबूत नष्ट करने का प्रयास किया था।

फॉक्स न्यूज के मुताबिक अधिकारियों ने एक संभावित संदिग्ध की तस्वीर जारी की, जिसमें काली आस्तीन के साथ एक ग्रे स्वेटशर्ट और एक काला हुड, एक नीला सर्जिकल मास्क, गहरे रंग की पैंट और गहरे रंग के जूते और मोजे पहने हुए थे। पुलिस ने संदिग्ध को हथियारबंद और खतरनाक बताया है। 

शेरिफ कार्यालय ने कहा, 'अभी तक मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कोई फिरौती नहीं मांगी गयी है। हमें आपकी मदद की जरूरत है। हम संदिग्ध को हथियाबंद और खतरनाक मानते हैं।' शेरिफ वार्नके ने कहा, 'अभी तक हमें घटना के पीछे की वजह का नहीं पता चला है। हमें बस यह पता है कि उनका अपहरण हो गया है। उन्होंने लोगों से संदिग्ध के बारे में कुछ भी पता चलने पर 911 पर कॉल कर खबर देने की अपील की है। शेरिफ के ऑफिस से एक फेसबुक पोस्‍ट शेयर कर इस घटना के बारे में बताया गया था।

 

Web Title: America 4 people of Indian family including 8-month-old girl kidnapped recovered truck of victim's family on fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे