एम्बर हर्ड ने सरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 16:45 IST2021-07-02T16:45:10+5:302021-07-02T16:45:10+5:30

Amber Heard gives birth to daughter via surrogacy | एम्बर हर्ड ने सरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया

एम्बर हर्ड ने सरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया

लॉस एंजिलिस, दो जुलाई हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने अपने घर में एक बच्ची की किलकारियां गूंजने की खबर दी है। उन्होंने सरोगेसी के जरिए अप्रैल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

‘एक्वामैन’ की अभिनेत्री ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैदा होने की जानकारीी साझा की। हर्ड ने बच्ची के साथ पोस्ट की अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मैं इस खबर को आपके साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। चार साल पहले मैंने बच्चे को लेकर फैसला लिया था। मैं अपनी शर्तों पर यह करना चाहती थी। मैंने सोचा कि एक बच्चा पाने के लिए शादी करने की जरूरत नहीं है।’’

हर्ड ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि मेरी निजी जिंदगी से किसी को कोई मतलब न हो। मेरी बेटी का जन्म आठ अप्रैल को हुआ। उसका नाम ओनाग पेग हर्ड है। वह मेरी बाकी की जिंदगी की शुरुआत है।’’

अभिनेत्री ने अपनी नवजात बेटी का नाम अपनी मां पेग के नाम पर रखा है जिनका मई 2020 में निधन हो गया। हर्ड ने हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप से शादी की थी और उनकी शादी फरवरी 2015 से मई 2016 तक चली। उनका तलाक हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amber Heard gives birth to daughter via surrogacy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे