अमेजन के फाउंडर से तलाक के बाद यह महिला बनी दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला

By नियति शर्मा | Published: April 5, 2019 02:20 PM2019-04-05T14:20:47+5:302019-04-05T14:20:47+5:30

फोर्ब्स मेगजीन के अनुसार जेफ बेजोस से तलाक समझौते के बाद मैकेंजी विश्व की अमीर महिलाओं में तीसरे स्थान पर आ गई हैं।

Amazon founder Jeff Bezos, wife reach biggest divorce deal in history | अमेजन के फाउंडर से तलाक के बाद यह महिला बनी दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला

जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी (फाइल फोटो)

Highlightsअमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अब भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने मैकेंजी से 1993 में की थी शादी, दोनों के 4 बच्चे भी हैंजेफ बेजोस की पत्नी को तलाक के बाद 36 बिलियन डॉलर के शेयर मिले हैं

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी का अलगाव दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा 'तलाक समझौता' बन गया है। जेफ बेजोस की पत्नी को तलाक के तहत इस समझौते में लगभग 36 बिलियन डॉलर (2 लाख करोड़ रुपये) के शेयर मिले है। 

मैकेंजी बेजोस ने कहा कि वह अपनी पूरी हिस्सेदारी 'द वॉशिंगटन पोस्ट' और स्पेस क्षेत्र के लिए काम करने वाली अपने पति की ही कंपनी ब्लू ओरिजन में दे देंगी। साथ ही अमेजन स्टॉक में अपने वोटिंग कंट्रोल को भी वह दे देंगी। जेफ बेजोस फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

48 वर्षीय मैकेनजी और 55 वर्षीय जेफ बेजोस की शादी 1993 में हुई थी और इनके 4 बच्चे हैं। शादी के एक वर्ष बाद 1994 में सिएटल के एक गेराज में जेफ बेजोस को अमेजन शुरु करने का विचार आया था। यह विचार आज ऑनलाइन रीटेल मार्केट में बहुत बड़ा नाम बना चुका है। 

यूएस सिक्योरीटीज एण्ड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में, अमेजन जिसका बाजार पूंजीकरण 890 बिलियन डॉलर है, ने कहा कि मैकेंजी के पास कॉमन स्टॉक की चार फीसदी हिस्सेदारी होगी।

अमेजन का वर्तमान शेयर मूल्य 35.6 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार जेफ बेजोस से तलाक समझौते के बाद मैकेंजी दुनिया की तीसरी सबसे धनी महिला बन गई हैं। इस लिस्ट में लोरेल हेरेस फ्रेंकोइज बेटेनकोर्ट मियरस और वालमार्ट एलिस वालटन पहले और दूसरे स्थान पर हैं। 

फोर्ब्स के अनुसार जेफ बेजोस 12 प्रतिशत अमेजन की हिस्सेदारी रखते है और अब भी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। वह इस स्थान पर बिल गेट्स और वॉरेन बफेट से आगे हैं।  जेफ और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस ने अपने तलाक की घोषणा जनवरी में ही कर दी थी। गुरुवार को दोनों ने ट्विटर पर अपने तलाक समझौते की जानकारी दी।

Web Title: Amazon founder Jeff Bezos, wife reach biggest divorce deal in history

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amazonअमेजन