अमेरिका और यूरोप ने समझौते का उल्लंघन किया, ईरान यूरेनियम के संवर्धन को बढ़ाने को है तैयार

By भाषा | Published: July 6, 2019 02:21 PM2019-07-06T14:21:00+5:302019-07-06T14:21:00+5:30

ईरान ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब उसने यूरोप को रविवार तक समझौते के लिए नई शर्तें प्रस्तुत करने को कहा है। शीर्ष नेता अली अकबर विलायती ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ अमेरिका ने प्रत्यक्ष और यूरोप ने अप्रत्यक्ष रूप से समझौते का उल्लंघन किया है।’’

Ahead of deadline, Iran readies to increase uranium enrichment level | अमेरिका और यूरोप ने समझौते का उल्लंघन किया, ईरान यूरेनियम के संवर्धन को बढ़ाने को है तैयार

ईरान ने जनवरी 2014 में परमाणु समझौते पर बातचीत के दौरान यूरोनियम का संवर्धन पांच प्रतिशत से अधिक करना बंद कर दिया था। 

Highlightsशहर परमाणु रिएक्टर के लिए हमें पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की जरूरत है और यह बिल्कुल शांतिपूर्ण लक्ष्य है।परमाणु समझौते के तहत ईरान यूरेनियम का संवर्धन 3.67 प्रतिशत से अधिक ना करने पर राजी हुआ था।

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई के एक शीर्ष सहयोगी ने कहा कि इस्लामी गणराज्य 2015 परमाणु सौदे में निर्धारित सीमा से अधिक यूरोनियम संवर्धन करने को तैयार है।

ईरान ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब उसने यूरोप को रविवार तक समझौते के लिए नई शर्तें प्रस्तुत करने को कहा है। शीर्ष नेता अली अकबर विलायती ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ अमेरिका ने प्रत्यक्ष और यूरोप ने अप्रत्यक्ष रूप से समझौते का उल्लंघन किया है।’’

यूरोपीय पक्षों ने अभी ईरान को अमेरिका प्रतिबंधों से बचने के तरीका नहीं सुझाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने करीब एक साल पहले ईरान पर प्रतिबंध लगाए थे, जो विशेषतौर पर उसकी महत्वपूर्ण तेल बिक्री को निशाना बनाते हैं।

खामेनेइ की वेबसाइट पर मौजूद वीडियो में उन्होंने कहा कि हम उतनी ही तेजी से प्रतिक्रिया देंगे, जितना वे इसका उल्लंघन करेंगे । हम उतनी ही अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे हटेंगे, जितना वे हटेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर वे अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करते हैं, तो हम भी करेंगे।’’

परमाणु समझौते के तहत ईरान यूरेनियम का संवर्धन 3.67 प्रतिशत से अधिक ना करने पर राजी हुआ था। लेकिन विलायती ने यूरेनियम के संवर्धन को पांच प्रतिशत तक बढ़ाने की ओर संकेत देते हुए कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान यूनेनियम का संवर्धन कितना बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ बुशहर परमाणु रिएक्टर के लिए हमें पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की जरूरत है और यह बिल्कुल शांतिपूर्ण लक्ष्य है।’’ ईरान का एकलौता परमाणु ऊर्जा संयंत्र बशहर अभी रूस द्वारा आयात किए गए ईंधन पर चल रहा है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी नजर रखती है।

गौरतलब है कि ईरान ने जनवरी 2014 में परमाणु समझौते पर बातचीत के दौरान यूरोनियम का संवर्धन पांच प्रतिशत से अधिक करना बंद कर दिया था। 

Web Title: Ahead of deadline, Iran readies to increase uranium enrichment level

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे