महावीर सिंह फोगाट और उनकी फैमिली से मिलेंगी दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी, दंगल देख भेजा न्यौता

By भाषा | Published: July 8, 2018 11:32 PM2018-07-08T23:32:42+5:302018-07-08T23:32:42+5:30

पहलवान महावीर सिंह फोगाट ने बताया, ‘उनके साथ चाय पीने के लिए मिला न्यौता बहुत सम्मान की बात है।

after watching Film dangal South Korea first lady wants to meet mahavir singh phogat or his family | महावीर सिंह फोगाट और उनकी फैमिली से मिलेंगी दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी, दंगल देख भेजा न्यौता

महावीर सिंह फोगाट और उनकी फैमिली से मिलेंगी दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी, दंगल देख भेजा न्यौता

नई दिल्ली, 8 जुलाई: पहलवानी के लिए विख्यात हरियाणा के फोगाट परिवार को नई दिल्ली में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला (राष्ट्रपति की पत्नी) किम जुंग-सूक से मिलने का न्यौता दिया गया है। जुंग-सूक ने दक्षिण कोरिया में कुछ भारतीय छात्रों के साथ फोगाट परिवार पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘ दंगल ’ देखी थी। 

फोगाट परिवार का कहना है कि वे दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला का न्यौता मिलने से उत्साहित हैं और उन्हें उनसे मिलने का इंतजार है। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे - इन आठ से 11 जुलाई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति जे - इन की भारत यात्रा से पहले उन्हें कुछ भारतीय छात्रों के साथ ‘ दंगल ’ फिल्म दिखाई गई थी। 

पहलवान महावीर सिंह फोगाट ने फोन पर पीटीआई - भाषा से कहा, ‘उनके साथ चाय पीने के लिए मिला न्यौता बहुत सम्मान की बात है। हमें बताया गया कि प्रथम महिला ने फिल्म की काफी तारीफ की और उसे देखकर वह भावुक हुईं।’ साल 2016 में रिलीज हुई ‘ दंगल ’ खेल पर आधारित फिल्म है जिसमें महावीर सिंह फोगाट के संघर्ष और उनकी बेटियों - गीता एवं बबीता - की सफलता दिखाई गई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: after watching Film dangal South Korea first lady wants to meet mahavir singh phogat or his family

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे