अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था ‘हमारी आंखों के सामने’ ढह रही है : संयुक्त राष्ट्र
By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:11 IST2021-12-10T16:11:07+5:302021-12-10T16:11:07+5:30

अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था ‘हमारी आंखों के सामने’ ढह रही है : संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र, 10 दिसंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि अफगानिस्तान का आर्थिक पतन "हमारी आंखों के सामने हो रहा है।’’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसे रोकने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया।
ग्रिफिथ्स ने बृहस्पतिवार को एक साक्षात्कार में कहा कि दान करने वाले देशों को इस पर सहमत होने की जरूरत है कि आपातकालीन मानवीय सहायता के अलावा उन्हें शिक्षा, अस्पतालों, बिजली सहित अफगान लोगों के लिए बुनियादी सेवाओं का समर्थन करने की आवश्यकता है और उन्हें उस अर्थव्यवस्था में नकदी डालने की जरूरत है जिसमें बैंकिंग प्रणाली "बहुत बुरी तरह से ठप” देखी गई है।
उन्होंने कहा, “हम आर्थिक पतन को घातक रूप लेते हुए देख रहे हैं। यह स्थिति सप्ताह दर सप्ताह और गंभीर होती जा रही है।”
ग्रिफिथ्स ने कहा कि नकदी प्रवाह के मुद्दे को वर्ष के अंत तक सुलझा लिया जाना चाहिए और सर्दियों के दौरान अग्रिम मोर्चा के सेवा कर्मचारियों को पैसा मुहैया कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पहले के दृष्टिकोण में बदलाव लाना होगा कि अफगानिस्तान विशुद्ध मानवीय सहायता के आधार पर सर्दियां आराम से निकाल लेगा।
एक उदाहरण के रूप में, उन्होंने कहा कि 40 लाख बच्चे स्कूल से बाहर हैं और 90 लाख बच्चे जल्द ही बाहर होंगे और वजह सीधी है कि अगस्त से 70 प्रतिशत शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, "और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो महिलाओं और लड़कियों के स्कूल जाने के अधिकार के बारे में जो चर्चा होती है वह सैद्धांतिक रह जाएगी।"
ग्रिफिथ्स ने कहा, “इसलिए, मेरा आज का संदेश आर्थिक पतन के मानवीय परिणामों की चेतावनी देना और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता के बारे में आगाह करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।