अफगानिस्तान: बम धमाके में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत, सड़क किनारे प्लांट किया गया था बॉम्ब

By भाषा | Published: June 12, 2019 06:23 PM2019-06-12T18:23:28+5:302019-06-12T18:26:22+5:30

प्रांतीय पार्षद यूसुफ युनूसी ने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे। मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष हैं।

Afghanistan: Six people killed in bomb blast that planted roadside | अफगानिस्तान: बम धमाके में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत, सड़क किनारे प्लांट किया गया था बॉम्ब

मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक वाहन के सड़क किनारे लगे बम की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय पार्षद यूसुफ युनूसी ने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे।

मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। हमला मंगलवार को डांड जिले में हुआ। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन युनूसी का कहना है कि तालिबान इस प्रांत में काफी सक्रिय है और वह लगातार अफगान बलों तथा सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाता रहा है।

इस बीच, उत्तर पूर्वी ताखर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जवाद हाजरी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को खोजा घोर जिले के नाके पर तालिबान के एक हमले को नाकाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 15 विद्रोही मारे गए। वहीं, तीन सरकार समर्थक लड़ाकों की भी जान चली गई। तालिबान ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने खोजा घोर के जिला मुख्यालय पर हमला किया था। 

Web Title: Afghanistan: Six people killed in bomb blast that planted roadside

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे