तालिबान ने मोस्ट वांटेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी को बनाया गृह मंत्री, अमेरिका ने रखा है 50 लाख डॉलर का इनाम

By विनीत कुमार | Updated: September 8, 2021 08:29 IST2021-09-08T08:20:28+5:302021-09-08T08:29:46+5:30

तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। वैश्विक आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाया गया है।

Afghanistan news global terrorist Sirajuddin Haqqani new interior minister in Taliban govt | तालिबान ने मोस्ट वांटेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी को बनाया गृह मंत्री, अमेरिका ने रखा है 50 लाख डॉलर का इनाम

सिराजुद्दीन हक्कानी को तालिबान ने बनाया है गृह मंत्री

Highlightsमुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री, वहीं मुल्ला अब्दुल गनी बरादर होंगे डिप्टी पीएम।सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाया गया है, हक्कानी वैश्विक आतंकियों की लिस्ट में है शामिल।सिराजुद्दीन हक्कानी पर अमेरिका ने भी 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।

काबुल: तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार के मंत्रिमंडल का ऐलान मंगलवार को कर दिया। पंजशीर घाटी पर जीत के दावे के महज कुछ घंटों बाद ही तालिबान की ओर से ये ऐलान किया गया। इससे पहले 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया था और इसके बाद से ही अफगानिस्तान की नई सरकार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी।

तालिबान के मंत्रिमंडल में मोस्ट वांटेड आतंकी

तालिबान की ओर से की गई घोषणा के अनुसार मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। वहीं मुल्ला अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम बनाए गए हैं। तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला याकूब अफगानिस्तान के नए रक्षा मंत्री होंगे।

इन सबके बीच सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम चर्चा में है, जिसे गृहमंत्री बनाया गया है। हक्कानी खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क का कर्ता-धर्ता है। सिराजुद्दीन हक्कानी पर अमेरिका ने भी 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है और उसका नाम भी वैश्विक आतंकियों की लिस्ट में शामिल है।

सिराजुद्दीन के तार पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हैं। सिराजुद्दीन 2008 में काबुल में हुए बम धामाकों में मोस्ट वांटेड है। माना जाता है कि 2008 में अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या की कोशिश की योजना में भी वह शामिल था।

तालिबान के समावेशी सरकार के वादे पर सवाल

तालिबान ने पहले समावेशी सरकार गठित करने का वादा किया था। हालांकि अब इस पर सवाल उठ रहे हैं। मंत्रिमंडल में हजारा समुदाय का एक भी सदस्य नहीं है। किसी महिला को भी इसमें जगह नहीं दी गई है।

अंतरिम सरकार में मुल्ला अमीर खान मुत्तकी नए विदेश मंत्री होंगे जबकि शेर मोहम्मद अब्बास स्तनिकजई को उप विदेश मंत्री बनाया गया है। वहीं, मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी को वित्त मंत्री बनाया गया है और कारी फसिहुद्दीन बदख्शानी नए सेना प्रमुख होंगे। 

Web Title: Afghanistan news global terrorist Sirajuddin Haqqani new interior minister in Taliban govt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे