अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 20 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 18, 2022 06:40 AM2022-08-18T06:40:41+5:302022-08-18T06:43:23+5:30

दो हफ्ते पहले काबुल में हुए दो घातक विस्फोटों में 10 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिल स्टेट ने ली थी।

Afghanistan Bomb blast in Kabul mosque 20 people including chief cleric killed, more than 40 injured | अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 20 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 20 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

Highlightsविस्फोट कथित तौर पर खैर खाना इलाके की सिद्दीकिया मस्जिद में हुआ था।ताजा हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।एक चश्मदीद ने बताया कि मारे गए मौलवी मुल्ला अमीर मोहम्मद काबुली थे।

इस्लामाबादः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में बुधवार को शाम की नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में मुख्य मौलवी समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी। हालांकि, इस ताजा हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

 विस्फोट कथित तौर पर खैर खाना इलाके की सिद्दीकिया मस्जिद में हुआ था। एक अफगान सुरक्षा सूत्र ने बुधवार को अल जजीरा को बताया, "शाम की नमाज के दौरान काबुल के उत्तर में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।" तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान पर उनका पूरा नियंत्रण है। लेकिन इस्लामिक स्टेट देश भर में नागरिकों और पुलिस पर हमले कर रहा है।

नाम न बताने की शर्त पर एक चश्मदीद ने बताया कि मारे गए मौलवी मुल्ला अमीर मोहम्मद काबुली थे। उन्होंने बताया कि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। काबुल में इतालवी आपातकालीन अस्पताल ने कहा कि पांच बच्चों सहित कम से कम 27 घायल नागरिकों को घटनास्थल से यहां लाया गया था। वहीं दो हफ्ते पहले काबुल में हुए दो घातक विस्फोटों में 10 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिल स्टेट ने ली थी।

काबुल पुलिस प्रमुख के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद जादरान ने उत्तरी काबुल में एक मस्जिद के अंदर विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने भी विस्फोट की निंदा की और कसम खाई कि ''इस तरह के अपराधों के अपराधियों को जल्द ही कठघरे में लाया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा।'' 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Afghanistan Bomb blast in Kabul mosque 20 people including chief cleric killed, more than 40 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे