अफगान नागरिकों को भविष्य की चिंता, देश छोड़कर जाने की कोशिश में

By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:30 IST2021-07-02T15:30:55+5:302021-07-02T15:30:55+5:30

Afghan citizens worry about the future, trying to leave the country | अफगान नागरिकों को भविष्य की चिंता, देश छोड़कर जाने की कोशिश में

अफगान नागरिकों को भविष्य की चिंता, देश छोड़कर जाने की कोशिश में

काबुल, दो जुलाई अफगानिस्तान में डर का माहौल इस कदर है कि कुछ लोग देश छोड़ने को बेकरार हैं और इसके लिए उन्होंने सीमा पार कराने वाले तस्करों से भी बात कर ली है।

इम्तियाज मोहम्मद (19) काबुल के खार्त-ए-नॉ इलाके में फल बेचकर रोजी-रोटी कमाता है। इस काम से उसे 13 लोगों के परिवार का गुजारा करना होता है। दो बार उसके साथ लूटपाट हो चुकी है और दोनों बार उसका मोबाइल फोन और थोड़ी बहुत हुई कमाई छीन ली गयी।

वह और उसके चार दोस्त चार दिन बाद अफगानिस्तान छोड़कर चले जाएंगे। उन्होंने ईरान या तुर्की जाने को लेकर सीमापार कराने वाले तस्कर को धन भी दे दिया है।

मोहम्मद के सात दोस्त पहले ही तुर्की के लिए निकल चुके हैं। उसने कहा, ‘‘यहां कोई नौकरी नहीं, कोई सुरक्षा नहीं। हर जगह चोर हैं। मैं गुजारे की कोशिश कर रहा हूं लेकिन कर नहीं पा रहा।’’

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना और नाटो बलों के जवानों पूरी तरह वापसी के बीच अफगान नागरिकों के बीच हताशा का माहौल है। अफगानों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बल उनके देश को कंगाल हालत में छोड़कर जा रहे हैं जो एक और असैन्य जंग के कगार पर है। उनके मुताबिक यहां कानून व्यवस्था की हालत भी बदतर है।

काबुल के सिटी सेंटर में तुर्किश वीजा केंद्र के बाहर सड़क पर अमीर लोगों की कारों की कतार लगी है जो देश छोड़कर जाने के लिए वीजा बनवा रहे हैं। अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी की घोषणा के बाद से काबुल में तुर्की के दूतावास में वीजा के हजारों आवेदन आये हैं। अन्य दूतावासों में भी वीजा के आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ गयी है।

काबुल पॉलीटेक्निक विश्वविद्यालय के व्याख्याता अब्दुल्ला सईद विदेश में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए वीजा आवेदन कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोग सोच रहे हैं कि एक असैन्य युद्ध शुरू हो सकता है और इसलिए लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं।’’

अफगानिस्तान के नेता और अन्य प्रमुख लोगों में से अधिकतर के पास अफगानिस्तान के अलावा अन्य देशों के पासपोर्ट हैं और उनके परिवार अक्सर विदेश में रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan citizens worry about the future, trying to leave the country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे