ब्रिटेन के अखबार में दक्षिण एशियाई हस्तियों की सूची में अभिनेता प्रभास सबसे ऊपर

By भाषा | Updated: December 9, 2021 20:43 IST2021-12-09T20:43:59+5:302021-12-09T20:43:59+5:30

Actor Prabhas tops list of South Asian celebrities in UK newspaper | ब्रिटेन के अखबार में दक्षिण एशियाई हस्तियों की सूची में अभिनेता प्रभास सबसे ऊपर

ब्रिटेन के अखबार में दक्षिण एशियाई हस्तियों की सूची में अभिनेता प्रभास सबसे ऊपर

लंदन, नौ दिसंबर ब्रिटेन के ‘ईस्टर्न आई’ साप्ताहिक अखबार ने “बाहुबली” फिल्म के अभिनेता प्रभास को 2021 के लिए विश्व में नंबर एक दक्षिण एशियाई हस्ती करार दिया है। ‘ईस्टर्न आई’ में शुक्रवार को प्रकाशित होने वाली वार्षिक ‘दुनिया की 50 एशियाई हस्तियों’ की सूची में प्रभास को स्थान दिया गया है।

तेलुगू की बेहद कामयाब फिल्मों बुज्जीगडू, बिल्ला, बाहुबली आदि के लिए जाने जाने वाले अभिनेता प्रभास (42) की भारत में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रति ध्यान खींचने वाली काबिलियत को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। प्रभास ने फिल्म, टीवी, साहित्य, संगीत और सोशल मीडिया की दुनिया में कई वैश्विक सितारों से पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। यह सूची शुक्रवार को ईस्टर्न आई में प्रकाशित होगी।

ईस्टर्न आई के मनोरंजन संपादक असजद नजीर ने यह सूची तैयार की है। नजीर ने कहा, “प्रभास ने भारत में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रति ऐसा आकर्षण पैदा किया जैसा पहले नहीं देखा गया था। उन्होंने दिखाया है कि बॉलीवुड अब बॉस की भूमिका में नहीं है। उन्होंने सभी को इसके लिए प्रोत्साहित किया कि वे कई भारतीय भाषाओं में फिल्में रिलीज करें।” प्रभास फिलहाल अपनी आगामी फिल्में “राधे श्याम”, “आदिपुरुष”, “सलार” और “स्पिरिट” पर काम कर रहे हैं।

इस सूची में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेता रिज अहमद दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा और चौथे स्थान पर भारतीय अमेरिकन मिंडी केलिंग हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Prabhas tops list of South Asian celebrities in UK newspaper

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे