अबु धाबी में रहने वाली भारतीय महिला चार दिन से फंसी है फ्रेंकफर्ट हवाई अड्डे पर, मदद के लिए की अपील

By भाषा | Published: July 9, 2020 05:29 AM2020-07-09T05:29:10+5:302020-07-09T05:29:10+5:30

प्रिया मेहता ने दावा किया, ‘‘लुफ्तांसा और यूनाइटेड एयरलाइंस ने मुझे भरोसा दिलाया था कि मुझे आईसीए की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी इसलिए कि मेरे पास रहने के लिए वीजा है। ’’

Abu Dhabi-based Indian woman stuck at Frankfurt airport for four days appeals for help | अबु धाबी में रहने वाली भारतीय महिला चार दिन से फंसी है फ्रेंकफर्ट हवाई अड्डे पर, मदद के लिए की अपील

फ्रेंकफर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय महिला फंसी हुई है। (फाइल फोटो)

Highlightsअबु धाबी में रहने वाली एक भारतीय महिला यात्रा संबंधी सारे कागजात नहीं रहने के कारण जर्मनी के फ्रेंकफर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार दिन से फंसी हुई हैं। महिला ने अधिकारियों से उन्हें यूएई वापस जाने की अनुमति देने की अपील की है।

दुबईः अबु धाबी में रहने वाली एक भारतीय महिला यात्रा संबंधी सारे कागजात नहीं रहने के कारण जर्मनी के फ्रेंकफर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार दिन से फंसी हुई हैं। महिला ने अधिकारियों से उन्हें यूएई वापस जाने की अनुमति देने की अपील की है। विज्ञापन क्षेत्र में काम करने वाली प्रिया मेहता अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्रेंकफर्ट पहुंची। फ्रेंकफर्ट से चार जुलाई को दुबई के लिए उनकी उड़ान थी। 

‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक, हालांकि उन्हें विमान में सवार नहीं होने दिया गया क्योंकि उनके पास यूएई द्वारा जारी किए जाने वाले पहचान और नागरिकता के लिए संघीय प्राधिकार (आईसीए) का अनुमति पत्र नहीं है। 

मेहता ने दावा किया, ‘‘लुफ्तांसा और यूनाइटेड एयरलाइंस ने मुझे भरोसा दिलाया था कि मुझे आईसीए की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी इसलिए कि मेरे पास रहने के लिए वीजा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे पता होता तो मैं अमेरिका में ही रह जाती। दोनों विमान कंपनियों ने मुझे आश्वासन दिया था कि मैं बिना मंजूरी के जा सकती हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं फ्रेंकफर्ट पहुंची तो मुझे बताया गया कि मैं आगे नहीं जा सकती। मैंने कई लोगों से बात की।’’ आईसीए से मंजूरी लेने के लिए कई प्रयास करते हुए अब भी वह हवाई अड्डे पर फंसी हुई हैं। वहीं पर वह वेटिंग लाउंज में रूकी हुई हैं। जिस कंपनी में वह काम करती हैं उसने भी फ्रेंकफर्ट में अधिकारियों को एक पत्र भेजकर उनकी स्थिति से अवगत कराया है।

Web Title: Abu Dhabi-based Indian woman stuck at Frankfurt airport for four days appeals for help

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे