यूरोप जा रहे करीब 500 प्रवासी लीबिया के पास समुद्र में रोके गए: संरा

By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:55 IST2021-10-03T17:55:38+5:302021-10-03T17:55:38+5:30

About 500 migrants going to Europe held at sea near Libya: UN | यूरोप जा रहे करीब 500 प्रवासी लीबिया के पास समुद्र में रोके गए: संरा

यूरोप जा रहे करीब 500 प्रवासी लीबिया के पास समुद्र में रोके गए: संरा

जियो बैरेंट्स (नौका से), तीन अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि लीबिया के तटरक्षक बल ने रविवार को देश के तट के पास एक नौका पकड़ी जिसमें यूरोप जाने वाले करीब 500 प्रवासी सवार थे।

उत्तर अफ्रीकी देश से यूरोपीय तटों की ओर जाने के दौरान समुद्र में पकड़े जाने का यह नवीनतम मामला है। हाल के महीनों में ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

अफ्रीका और मध्य पूर्व में युद्ध और गरीबी के चलते यूरोप में बेहतर जीवन की उम्मीद में भाग रहे प्रवासियों के लिए लीबिया एक प्रमुख पारगमन बिंदु के रूप में उभरा है। देश में 2011 के विद्रोह के बाद अराजकता उत्पन्न हो गई है जिसमें तानाशाह मोअम्मर कज्जाफी अपदस्थ हुआ था और बाद में मारा गया था।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर के अनुसार, रविवार को रोके गए व्यक्तियों को पश्चिमी शहर ज़ाविया में एक तेल रिफाइनरी बिंदु पर उतारा गया। इनमें सूडानी, सोमालियाई और सीरियाई शामिल हैं।

प्रवासियों को संभवतः एक हिरासत केंद्र में ले जाया गया क्योंकि लीबिया के अधिकारी आम तौर पर पकड़े गए प्रवासियों के साथ ऐसा ही करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 500 migrants going to Europe held at sea near Libya: UN

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे