सड़क हादसे में महिला सैनिक का कट गया था कान, आर्मी के डॉक्टरों ने ऐसे कर दिया विकसित

By रामदीप मिश्रा | Published: May 11, 2018 05:08 AM2018-05-11T05:08:27+5:302018-05-11T05:08:27+5:30

आर्मी के मुताबिक, 21 साल की महिला सैनिक के दाहिने हाथ में कान को विकसित किया गया। कान को विकसित करने में डॉक्टरों की टीम को जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, लेकिन उन्हें सफलता हाथ लगी। 

A soldier needs an ear transplant Doctors grew a new one in her arm | सड़क हादसे में महिला सैनिक का कट गया था कान, आर्मी के डॉक्टरों ने ऐसे कर दिया विकसित

सड़क हादसे में महिला सैनिक का कट गया था कान, आर्मी के डॉक्टरों ने ऐसे कर दिया विकसित

वासिंगटन, 11 मईः अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में शामिका बरेज नाम की महिला सैनिक बुरी तरह से घायल हो गई थी। उस हादसे में उसका एक कान कट गया था, जिसके बाद सेना के डॉक्टरों ने पहल करते हुए उसके हाथ पर कान विकसित किया, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आर्मी के इतिहास में यह अबतक का पहला मामला है।

आर्मी के मुताबिक, 21 साल की महिला सैनिक के दाहिने हाथ में कान को विकसित किया गया। कान को विकसित करने में डॉक्टरों की टीम को जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, लेकिन उन्हें सफलता हाथ लगी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि ईआई पासो के विलियम बीमोंट आर्मी मेडिकल सेंटर में बरेज के नए कान को ऑपरेशन कर जोड़ा गया है, जोकि सफल हो गया है। अब उनकी हीयरिंग लगातार रिकवर हो रही है। हालांकि अभी पूरी तौर पर सुनाई नहीं देता है।     
 
गौरतलब है कि साल 2016 में बरेज की कार का टायर फटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उसने सड़क पर कई पलटा खाए थे। बरेज उस समय गाड़ी चला रही थीं और उनके साथ उनकी चचेरी गर्भवती बहन बैठी हुई थी, लेकिन गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं लगी, जबिक बरेज को सिर में बड़ी चोट लगी थी और उनकी रीढ़ की हड्डी फैक्टर हो गई थी। 

उन्होंने बताया कि हादसे के समय मैं जमीन पर पड़ी हुई थी और मैंने सबसे पहले अपनी चचेरी बहन की ओर देखा। मुझे याद है कि लोग हमारे पास दौड़कर आए और पूछ रहे थे कि आप सही हैं। इसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी पता नहीं।    

Web Title: A soldier needs an ear transplant Doctors grew a new one in her arm

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे