रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकॉर्ड 968 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:05 IST2021-10-09T20:05:47+5:302021-10-09T20:05:47+5:30

A record 968 people died in one day due to corona virus infection in Russia | रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकॉर्ड 968 लोगों की मौत

रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकॉर्ड 968 लोगों की मौत

मॉस्को, नौ अक्टूबर (एपी) रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को रिकॉर्ड 968 लोगों की मौत हो गयी । कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने इसकी जानकारी दी ।

‘द नेशनल कोरोना वायरस टास्क फोर्स’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि (कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या में) अक्टूबर में दैनिक रिकॉर्ड के साथ लगातार वृद्धि हो रही है। इसमें कहा गया है कि यह सितंबर के आखिर की तुलना में लगभग 100 अधिक दैनिक मौत है।

टास्क फोर्स ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि दैनिक संक्रमितों की संख्या 29 हजार हो गयी है। अधिकारियों ने कहा कि देश भर में टीकाकरण की दर कम होने के कारण संक्रमितों की संख्या एवं कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या में इजाफा हुआ है।

उप प्रधानमंत्री ने बताया कि देश भर में 33 फीसदी लोगों को कोविड निरोधक टीकों की कम से कम एक खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A record 968 people died in one day due to corona virus infection in Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे