लाइव न्यूज़ :

रूस में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोग लापता

By भाषा | Updated: August 12, 2021 16:50 IST

Open in App

मॉस्को, 12 अगस्त (एपी) पर्यटकों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को रूस के सुदूर पूर्व में कामचटका प्रायद्वीप पर एक ज्वालामुखी के निकट स्थित झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव दल हेलीकॉप्टर में सवार आठ लोगों की झील में तलाश कर रहे हैं। वहीं कम से कम आठ अन्य लोग हादसे में कथित तौर पर बच गए हैं।

हेलीकॉप्टर क्रोनोटस्की नेचर रिजर्व में नीचे की ओर चला गया था। क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि कार्यकर्ता कुरील झील में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। यह झील ज्वालामुखी फटने के बाद बनी है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के अनुसार, रूस के आपात मामलों संबंधी मंत्रालय ने बताया कि ‘एमआई-8’ हेलीकॉप्टर में 13 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। इनमें से आठ लोग बच गए हैं, जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

वहीं, समाचार एजेंसी ‘द इंटरफैक्स’ ने बताया कि हादसे में बचे लोगों में दो गंभीर रूप घायल हुए है और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।

‘नेचर रिजर्व’ में रेंजरों ने झील के पास हेलीकॉप्टर के आने और फिर सतह से टकराने की आवाज सुनने की सूचना दी और कहा कि उन्होंने तुरंत दो नावों को दुर्घटनास्थल पर भेज दिया।

कामचटका सरकार ने एक वीडियो साक्षात्कार जारी किया जिसमें बचे लोगों में से एक, विक्टर स्ट्रेलकिन ने कहा, ‘‘पानी सचमुच ठंडा था। कोहरा कम था।’’ उन्होंने कहा कि बचाव नौकाएं समय पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को और नहीं बचा सका। मेरे स्नीकर्स जूते मुझे नीचे खींच रहे थे, मैं मुश्किल से उन्हें उतारने में कामयाब रहा। मैं पेट के बल तैर नहीं सकता था और मुझे एहसास हुआ कि इन स्थितियों में मैं ज्यादा देर तक लटक नहीं पाऊंगा। सौभाग्य से, पांच मिनट के भीतर, लोगों के साथ दो नावें आ गईं।”

रूसी मीडिया की खबरों में हेलीकॉप्टर में सवार पर्यटकों की राष्ट्रीयताओं के बारे में नहीं बताया लेकिन इनमें कहा गया है उनमें से ज्यादातर मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग से थे।

क्षेत्रीय अभियोजक उड़ान सुरक्षा नियमों के संभावित उल्लंघन की जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

मध्य प्रदेशकचरे से कंचन की राह पर इंदौर, वेस्ट मैनेजमेंट में नए नवाचारों से शहर बना सर्कुलर इकॉनमी का मॉडल

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

विश्व अधिक खबरें

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश