मिस्र में एक इमारत ढही, कम से कम पांच लोगों की मौत: अधिकारी

By भाषा | Published: December 3, 2020 04:11 PM2020-12-03T16:11:40+5:302020-12-03T16:11:40+5:30

A building collapsed in Egypt, killing at least five people: officials | मिस्र में एक इमारत ढही, कम से कम पांच लोगों की मौत: अधिकारी

मिस्र में एक इमारत ढही, कम से कम पांच लोगों की मौत: अधिकारी

(शहर का नाम सही करते हुए)

काहिरा, तीन दिसम्बर (एपी) मिस्र के इस्कंदरिया शहर में एक इमारत ढहने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मी मोहरम बेक में ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं।

नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में दो लड़कियां भी शामिल हैं।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और इमारत में रहने वाले लोगों के रिश्तेदारों को घटनास्थल से दूर रख रही है। कर्मचारी बुल्डोजर से मलबा हटा रहे हैं।

इस्कंदरिया के गवर्नर मोहम्मद अल-शरीफ ने एक वीडियो में बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय दो परिवार के नौ लोग इमारत में मौजूद थे।

इमारत गिरने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

अल-शरीफ ने बताया कि यह एक पुरानी इमारत थी और 1940 में इसका निर्माण हुआ था।

सरकार ने हाल ही में देश में पुरानी इमारतों का पता लगाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा गया था, साथ ही कई पुरानी इमारतों को गिराया भी गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A building collapsed in Egypt, killing at least five people: officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे