अर्जेंटीना और चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप

By भाषा | Published: January 19, 2021 11:16 AM2021-01-19T11:16:56+5:302021-01-19T11:16:56+5:30

6.4 magnitude earthquake in Argentina and Chile | अर्जेंटीना और चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप

अर्जेंटीना और चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप

सेंटियागो (चिली), 19 जनवरी (एपी) मध्य चिली की सीमा से सटे उत्तरपश्चिम अर्जेंटीना में शक्तिशाली भूकंप आया, हालांकि इससे जान माल के किसी प्रकार के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप चिली में भी महसूस किया गया।

भूकंप के कारण इलाके में बिजली गुल हो गई।

अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि सोमवार रात को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई और इसका केंद्र पोर्सिटो से 27.6 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में था।

भूकंप 14 किलोमीटर की गहराई पर आया।

भूकंप के पहले झटके के करीब पौने एक घंटे बाद दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.0 तीव्रता मापी गई।

भूकंप, प्रभावित क्षेत्र से करीब 300 किमी दूर सेंटियागो में भी महसूस किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6.4 magnitude earthquake in Argentina and Chile

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे