चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप, काशगर के 100 किमी पूर्वोत्तर रहा केंद्र

By भाषा | Published: January 19, 2020 11:54 PM2020-01-19T23:54:18+5:302020-01-19T23:54:18+5:30

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:27 आया और इसका केंद्र प्राचीन रेशम मार्ग के शहर काशगर से 100 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर था।

6.0 magnitude earthquake in Xinjiang, China, 100 km northeast of Kashgar center | चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप, काशगर के 100 किमी पूर्वोत्तर रहा केंद्र

चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप, काशगर के 100 किमी पूर्वोत्तर रहा केंद्र

चीन के शिनजियांग प्रांत में रविवार रात को 6.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:27 आया और इसका केंद्र प्राचीन रेशम मार्ग के शहर काशगर से 100 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर था। शुरुआती आकलन के मुताबिक भूकंप से जानमाल की हानि की कम आशंका है।

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप से इलाके में मिट्टी और लकड़ी से बनी इमारतों को नुकसान हो सकता है। भूकंप का केंद्र जहां पर था वहां पहाड़ और रेगिस्तान है और आबादी का घनत्व बहुत कम है। उल्लेखनीय है कि चीन में नियमित भूकंप आते हैं, खासतौर पर पश्चिमी पहाड़ियों और दक्षिण-पश्चिमी इलाके में। फरवरी 2003 में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप शिनजिंयाग प्रांत में आया था, जिसमें 268 लोगों की मौत हुई थी और काफी नुकसान हुआ था।

Web Title: 6.0 magnitude earthquake in Xinjiang, China, 100 km northeast of Kashgar center

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे