पाकिस्तान में कोविड-19 से 59 और मौतें, मृतकों की संख्या 7,662 हुई

By भाषा | Published: November 22, 2020 02:50 PM2020-11-22T14:50:49+5:302020-11-22T14:50:49+5:30

59 more deaths due to Kovid-19 in Pakistan, death toll is 7,662 | पाकिस्तान में कोविड-19 से 59 और मौतें, मृतकों की संख्या 7,662 हुई

पाकिस्तान में कोविड-19 से 59 और मौतें, मृतकों की संख्या 7,662 हुई

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 22 नवंबर पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण से कम से कम 59 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश भर में कोविड-19 महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,662 हो गई, जबकि संक्रमण के 2,600 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,665 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,74,173 हो गए।

मंत्रालय के अनुसार, लगभग 3,29,828 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 1,653 की हालत गंभीर है। कोरोना वायरस के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 37,683 है, जो सितंबर में रहे 6,000 से कई गुना अधिक है।

सिंध में अब तक कोरोना वायरस के 1,62,227 मामले, पंजाब में 1,14,010, खैबर-पख्तूनख्वा में 44,097, इस्लामाबाद में 26,569, बलूचिस्तान में 16,744, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 6,000 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,526 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में कोविड-19 के लिए अब तक 51,80,026 जांच हुई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुई 38,983 जांच शामिल हैं। देश में संक्रमण दर 6.8 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 59 more deaths due to Kovid-19 in Pakistan, death toll is 7,662

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे