वीडियो: सेनेगल में हुए जबरदस्त बस दुर्घटना में 40 लोगों की हुई मौत- 78 घायल, राष्ट्रपति ने जताया दुख

By भाषा | Published: January 8, 2023 08:30 PM2023-01-08T20:30:27+5:302023-01-08T20:57:38+5:30

ऐसे में इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़कों, खराब कारों और चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण पश्चिम अफ्रीकी देश में नियमित रूप से मोटर दुर्घटनाएं होती हैं। 2017 में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 25 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

40 people died in a tremendous bus accident in Senegal 78 people were injured the President expressed grief | वीडियो: सेनेगल में हुए जबरदस्त बस दुर्घटना में 40 लोगों की हुई मौत- 78 घायल, राष्ट्रपति ने जताया दुख

फोटो सोर्स: Twitter @SatenderVajpay1

Highlightsसेनेगल में हुए जबरदस्त बस दुर्घटना में 40 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं कम से कम 78 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 2017 में ऐसी ही घटना में 25 लोगों की जान गई थी।

डकार: सेनेगल में एक बस दुर्घटना में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 78 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी देश के राष्ट्रपति की ओर से रविवार को दी गई। राष्ट्रपति मैकी सॉल ने एक ट्वीट में कहा है कि हादसा कैफरीन क्षेत्र के गनीवी गांव में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ है। 

हादसे पर क्या बोले राष्ट्रपति मैकी सॉल

इस हादसे पर बोलते हुए राष्ट्रपति मैकी सॉल ने कहा है, ‘‘मैं गनीबी में आज हुए सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ 

ऐसे में उन्होंने सोमवार से तीन दिनों के शोक की घोषणा की और कहा कि वह सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी परिषद का आयोजन करेंगे। 

ऐसे हुआ हादसा

मामले में लोक अभियोजक शेख डिएंग ने कहा कि दुर्घटना राष्ट्रीय सड़क संख्या एक पर हुई जब एक सार्वजनिक बस का टायर पंक्चर हो गया और उक्त वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गया। उन्होंने कहा कि कम से कम 78 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 

2017 में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों की गई थी जान

सोशल मीडिया पर आयी दुर्घटना की तस्वीरों में एकदूसरे से टकरायी क्षतिग्रस्त बसें और सड़क के किनारे मलबा दिखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़कों, खराब कारों और चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण पश्चिम अफ्रीकी देश में नियमित रूप से मोटर दुर्घटनाएं होती हैं। 2017 में, दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 25 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। 
 

Web Title: 40 people died in a tremendous bus accident in Senegal 78 people were injured the President expressed grief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे