72 साल के बुजुर्ग के घर में हड्डियों के 3787 टुकड़े! 17 लोगों की हत्या की आशंका, 17 मई से घर में हो रही खुदाई

By भाषा | Updated: June 13, 2021 10:38 IST2021-06-13T09:46:21+5:302021-06-13T10:38:32+5:30

मेक्सिको सिटी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग के घर से 3787 हड्डियों के टुकड़े मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

3,787 bone fragments found in an elderly man's home in Mexico, 17 suspected to have been killed | 72 साल के बुजुर्ग के घर में हड्डियों के 3787 टुकड़े! 17 लोगों की हत्या की आशंका, 17 मई से घर में हो रही खुदाई

मेक्सिको में शख्स के घर में हड्डियों के 3,787 टुकड़े मिले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमेक्सिको में 72 साल के शख्स के घर से मिल रही हैं हजारों हड्डियांअधिकारियों के अनुसार मिली हड्डियां 17 अलग अलग लोगों के हो सकते हैं34 वर्षीय एक महिला की हत्या के आरोपी के घर पर खुदाई के बाद हुआ खुलासा

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको सिटी के बाहरी इलाके में एक संदिग्ध हत्यारे के घर की खुदाई कर रहे जांचकर्ताओं को अब तक हड्डियों के 3,787 टुकड़े मिले हैं और ये हड्डियां 17 अलग-अलग लोगों की प्रतीत हो रही हैं।

मेक्सिको के अभियोजकों का कहना है कि यह खुदाई यहीं समाप्त नहीं होगी। खुदाई का काम 17 मई से चल रहा है और जांचकर्ताओं ने उस घर के फर्श को खोद डाला है जहां संदिग्ध रहता था। अब उनकी योजना इस दायरे को आगे बढ़ाने की है। कबाड़ से भरे इस घर में ऐसे लोगों के पहचान पत्र और अन्य सामान मिले हैं जो वर्षों पहले लापता हो गए थे। ये साक्ष्य इस बात का इशारा करते हैं कि हत्या के तार वर्षों पहले के हैं।

अभियोजन कार्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा, ‘‘हड्डियों के टुकडों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक की बेहद सावधानी से सफाई करना, इस बात की पहचान करना कि ये शरीर के किस भाग के हैं आदि शामिल है और इसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि ये कितने लोगों की हड्डियां हैं। बयान के अनुसार अब तक पाए गए हड्डियों के टुकड़े 17 लोगों के प्रतीत होते हैं।’’

संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं करने के देश के कानून के कारण अधिकारियों ने 72 वर्षीय संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। व्यक्ति के खिलाफ 34 वर्षीय एक महिला की हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा है। इस व्यक्ति को तब पकड़ा गया जब एक पुलिस कमांडर ने अपनी पत्नी के लापता होने के बाद उस पर संदेह व्यक्त किया।

व्यक्ति पुलिस कमांडर की पत्नी को व्यक्तिगत तौर पर जानता था और उसे कमांडर की पत्नी को खरीदारी के लिए साथ ले जाना था। उस दिन महिला घर नहीं लौटी, जिसके बाद पुलिस कमांडर ने अपनी पत्नी के लापता होने में व्यक्ति का हाथ होने का आरोप लगाया ।

जांच में भी पाया गया कि सीसीटीवी कैमरे में महिला व्यक्ति के घर में जाती तो दिखाई देती है लेकिन वापस आती हुई नहीं दिख रही। बाद में महिला का सामान संदिग्ध के घर से बरामद किया गया।

Web Title: 3,787 bone fragments found in an elderly man's home in Mexico, 17 suspected to have been killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे