बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में कोविड-19 टीकों की 30 करोड़ खुराकें दी गईँ

By भाषा | Published: June 18, 2021 11:43 PM2021-06-18T23:43:03+5:302021-06-18T23:43:03+5:30

300 million doses of Kovid-19 vaccines were given in America after Biden became President | बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में कोविड-19 टीकों की 30 करोड़ खुराकें दी गईँ

बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में कोविड-19 टीकों की 30 करोड़ खुराकें दी गईँ

वाशिंगटन, 18 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पद पर काबिज होने के बाद कोविड-19 पर नियंत्रण की दिशा में एक मील का पत्थर हासिल करने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा वह खुद करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन शुक्रवार दोपहर घोषणा करेंगे कि 20 जनवरी को उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से 150 दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की 30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

हालांकि इस मील के पत्थर को हासिल करने के साथ ही बाइडन पर एक नाकामी का खतरा भी मंडरा रहा है। दरअसल, उन्होंने चार जुलाई तक अमेरिका की 70 प्रतिशत आबादी को कम से कम आंशिक रूप से टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसके समय पर पूरा होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही।

केन्द्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र ने कहा है कि 10 जून तक 30 करोड़ 50 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं। कुल मिलाकर अमेरिका की 51.9 प्रतिशत आबादी यानी 17 करोड़ 24 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 300 million doses of Kovid-19 vaccines were given in America after Biden became President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे