मलेशिया के टापू पर 26 लापता रोहिंग्या मुसलमान मिले, डूब जाने की थी आशंका

By भाषा | Published: July 28, 2020 01:12 PM2020-07-28T13:12:51+5:302020-07-28T13:12:51+5:30

एक रोहिंग्या प्रवासी 25 जुलाई को लैंगकावी द्वीप के टापू पर मिला था और उसने जांचकर्ताओं को इस बात की जानकारी दी थी कि कम से कम और 24 रोहिंग्या लापता है।

26 Rohingya feared drowned found hiding on Malaysian islet | मलेशिया के टापू पर 26 लापता रोहिंग्या मुसलमान मिले, डूब जाने की थी आशंका

(रोहिंग्या मुसलमान) प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsतलाश अभियान के दौरान 26 रोहिंग्या मुसलमान मिले। ये सारे लोग टापू पर छिपे हुये थे। 26 रोहिंग्या मुसलमानों में से 12 पुरुष, 10 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।

कुआलालंपुर:मलेशिया के अधिकारियों ने सोमवार (27 जुलाई)  को कहा कि उन्हें पूर्वी टापू पर छिपे वे 26 रोहिंग्या मुसलमान मिले हैं, जिनके मछुआरों की नौका से कूदने के बाद डूबने की आशंका थी। इन लोगों में महिलायें एवं बच्चे भी शामिल हैं । मलेशियाई मेरीटाइम प्रवर्तन एजेंसी ने लापता लोगों की तलाश के लिये अभियान चलाया।

इससे पहले शनिवार (25 जुलाई) को एक रोहिंग्या प्रवासी लैंगकावी द्वीप के टापू पर मिला था और उसने जांचकर्ताओं को इस बात की जानकारी दी कि कम से कम 24 अन्य रोहिंग्या लापता है। एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी जावावी अब्दुल्ला ने बताया कि पूछताछ के बाद तलाश अभियान के दौरान 26 रोहिंग्या वहां से मिले। ये लोग टापू पर छिपे हुये थे।

उन्होंने बताया कि इस समूह में 12 पुरुष, 10 महिलाएं और चार बच्चे हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय मछुआरों ने उन्हें पहुंचाया है । अबदुल्ला ने एक बयान में कहा कि पूछताछ के लिए सभी को हिरासत में ले लिया गया है और बाद में उन्हें आव्रजन विभाग के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बीच, दो अन्य रोहिंग्या प्रवासियों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: 26 Rohingya feared drowned found hiding on Malaysian islet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे