ब्राजील में बैंक डकैती की साजिश रच रहे गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में 25 की मौत

By भाषा | Updated: November 1, 2021 09:45 IST2021-11-01T09:45:02+5:302021-11-01T09:45:02+5:30

25 killed in police action against gang plotting bank robbery in Brazil | ब्राजील में बैंक डकैती की साजिश रच रहे गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में 25 की मौत

ब्राजील में बैंक डकैती की साजिश रच रहे गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में 25 की मौत

ब्रासीलिया, एक नवंबर (एपी) ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में बैंक डकैती की साजिश रच रहे एक गिरोह के खिलाफ रविवार को चलाए गए अभियान में कम से कम 25 संदिग्ध मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने अपने मारे गए सदस्यों की आत्मा की शांति की प्रार्थना और उनकी याद में मनाई जाने वाली ‘ऑल सोल्स’ की छुट्टी पर वित्तीय संस्थानों पर हमला करने की साजिश रची थी।

पुलिस ने बताया कि संघीय राजमार्ग पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए इस अभियान में हथियार एवं गोला बारूद का जखीरा भी जब्त किया गया। ब्राजील में हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर बैंक डकैती की घटनाएं बढ़ी हैं और कभी-कभी बंधकों का मानव ढाल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 killed in police action against gang plotting bank robbery in Brazil

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे