डिजिटल माध्यम से नहीं बल्कि ‘प्रत्यक्ष’ आयोजित होगा 2021 ऑस्कर समारोह

By भाषा | Published: December 2, 2020 02:37 PM2020-12-02T14:37:38+5:302020-12-02T14:37:38+5:30

2021 Oscars ceremony to be held directly but not through digital | डिजिटल माध्यम से नहीं बल्कि ‘प्रत्यक्ष’ आयोजित होगा 2021 ऑस्कर समारोह

डिजिटल माध्यम से नहीं बल्कि ‘प्रत्यक्ष’ आयोजित होगा 2021 ऑस्कर समारोह

लास एंजिलिस, दो दिसंबर वर्ष 2021 का ऑस्कर समारोह डिजिटल माध्यम से न होकर प्रत्यक्ष रूप से आयोजित किया जाएगा।

अमेरिका के ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के एक प्रतिनिधि और एबीसी चैनल ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑस्कर पुरस्कार समारोह के डिजिटल माध्यम से आयोजन की अटकलें लगाई जा रही थी।

प्रतिनिधि ने वैरायटी पत्रिका से कहा, “ऑस्कर का प्रत्यक्ष आयोजन होगा।”

जून में अकादमी ने घोषणा की थी कि 2021 का ऑस्कर समारोह 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित होगा।

महामारी के कारण यह आयोजन आठ सप्ताह की देरी से किया जा रहा है।

पारंपरिक रूप से ऑस्कर समारोह, लास एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में आयोजित होता है। इस बार इसमें कितने लोगों को इसमें शिरकत की अनुमति मिलेगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2021 Oscars ceremony to be held directly but not through digital

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे