ऑस्ट्रेलिया में आम चुनावः प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन सरकार बहुमत की ओर, बिल शॉर्टन देंगे इस्तीफा

By भाषा | Published: May 20, 2019 02:50 PM2019-05-20T14:50:22+5:302019-05-20T14:50:22+5:30

सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत के बाद विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन को इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा। संसद के निचले सदन, 151-सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में एक पार्टी को साधारण बहुमत के लिए 76 सीटों की आवश्यकता होती है। चुनाव से पहले गठबंधन के पास 73 और विपक्षी लेबर पार्टी के पास 72 सीटें थी।

2019 Australia election: Morrison's coalition close to shock majority. | ऑस्ट्रेलिया में आम चुनावः प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन सरकार बहुमत की ओर, बिल शॉर्टन देंगे इस्तीफा

एबीसी के मुख्य चुनाव विश्लेषक अटॉनी ग्रीन ने कहा कि गठबंधन के लिए बास सीट 76वीं होगी।

Highlightsएबीसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मॉरिसन की लिबरल पार्टी बास, चिशोल्म, बूथबाई और वेंटवर्थ की सीटें जीत सकती है जिससे गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करके कम से कम 77 सीटें हासिल कर सकता है।भारतीय मूल के लिबरल पार्टी के एक अन्य प्रत्याशी दवे शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार केरी फेल्प्स पर सोमवार की सुबह बढ़त ले ली।

ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रहा है। इसने एग्जिट पोल्स (चुनाव के बाद सर्वेक्षण) को गलत साबित कर दिया।

सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत के बाद विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन को इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा। संसद के निचले सदन, 151-सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में एक पार्टी को साधारण बहुमत के लिए 76 सीटों की आवश्यकता होती है। चुनाव से पहले गठबंधन के पास 73 और विपक्षी लेबर पार्टी के पास 72 सीटें थी।



एबीसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मॉरिसन की लिबरल पार्टी बास, चिशोल्म, बूथबाई और वेंटवर्थ की सीटें जीत सकती है जिससे गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करके कम से कम 77 सीटें हासिल कर सकता है। भारतीय मूल के लिबरल पार्टी के एक अन्य प्रत्याशी दवे शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार केरी फेल्प्स पर सोमवार की सुबह बढ़त ले ली।

फेल्प्स ने बाद में स्वीकार किया कि वह शर्मा से पूर्वी उपनगर सिडनी की सीट हार गई हैं। शर्मा ने मौजूदा सांसद पर 2572 मतों की बढ़त बना ली है। अबतक गठबंधन 75 सीटें जीत चुका है जबकि लेबर पार्टी को 65 सीटें मिली हैं। एबीसी के मुख्य चुनाव विश्लेषक अटॉनी ग्रीन ने कहा कि गठबंधन के लिए बास सीट 76वीं होगी। ग्रीन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चिशोल्म सीट 77वीं सीट होगी जबकि बूथबाय और वेंटवर्थ पहले से ही लिबरल के खाते में हैं। 

Web Title: 2019 Australia election: Morrison's coalition close to shock majority.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे