पाकिस्तान: परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे 200 चीनी नागरिकों को हुआ डेंगू

By भाषा | Published: September 1, 2019 05:58 AM2019-09-01T05:58:29+5:302019-09-01T05:58:29+5:30

सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा फजल का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी डेंगू वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। उसमें कहा गया कि प्रभावित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

200 Chinese nationals working in Pakistan's nuclear power plant get dengue | पाकिस्तान: परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे 200 चीनी नागरिकों को हुआ डेंगू

पाकिस्तान: परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे 200 चीनी नागरिकों को हुआ डेंगू

पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम करने वाले लगभग 200 चीनी नागरिकों को डेंगू हो गया है। शनिवार को आयी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। डेली जंग ने बताया कि ये चीनी नागरिक कराची के तटीय क्षेत्र हॉक्स बे के पास स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं।

इस साल छह लोगों की मौत

सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा फजल का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी डेंगू वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। उसमें कहा गया कि प्रभावित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, डेंगू की वजह से सिंध प्रांत में इस साल छह लोगों की जान जा चुकी है और 1,200 मामलों का पता चला है।

Web Title: 200 Chinese nationals working in Pakistan's nuclear power plant get dengue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे