15 चिकित्साकर्मियों की हत्या?, इजराइली सैनिकों ने मारकर सामूहिक कब्र में दफनाया, संयुक्त राष्ट्र ने कहा-अभी तक 1000 से अधिक चिकित्साकर्मी की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2025 11:38 IST2025-04-01T11:37:58+5:302025-04-01T11:38:45+5:30

मृतकों में ‘रेड क्रिसेंट’ के आठ कर्मी, गाजा की नागरिक सुरक्षा आपातकालीन इकाई के छह सदस्य और फलस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ‘यूएनआरडब्ल्यूए’ का एक सदस्य शामिल था।

15 medical workers killed Israeli soldiers killed them buried them mass grave United Nations says more than 1000 medical workers have died so far | 15 चिकित्साकर्मियों की हत्या?, इजराइली सैनिकों ने मारकर सामूहिक कब्र में दफनाया, संयुक्त राष्ट्र ने कहा-अभी तक 1000 से अधिक चिकित्साकर्मी की मौत

file photo

Highlightsइजराइली सैनिकों पर इन कर्मियों की ‘‘बेरहमी से’’ हत्या करने का आरोप लगाया।लोगों की जान बचाने की कोशिश करते समय इजराइली बलों द्वारा मारे गए।शवों को तेल अल-सुल्तान के किनारों पर एक बंजर क्षेत्र में दफनाया है।

दीर अल-बलाः इजराइली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा में 15 चिकित्साकर्मियों एवं आपात स्थिति में बचाव कार्य करने वाले कर्मियों की हत्या कर उन्हें एक सामूहिक कब्र में दफना दिया। संयुक्त राष्ट्र और अन्य सहायता एजेंसियों ने यह जानकारी दी। फलस्तीन में मानवीय सहायता पहुंचाने में मदद करने वाले ‘पैलिस्टिनीयन रेड क्रिसेंट’ ने कहा कि कर्मियों और उनके वाहनों पर स्पष्ट रूप से चिकित्सा एवं मानवीय सहायता कर्मियों का चिह्न लगा हुआ था। उसने इजराइली सैनिकों पर इन कर्मियों की ‘‘बेरहमी से’’ हत्या करने का आरोप लगाया।

इस बीच, इजराइली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने ‘‘संदिग्ध रूप से’’ उनके पास आ रहे ऐसे वाहनों पर गोलियां चलाईं जिन पर ऐसा कोई चिह्न नहीं था जो उनकी पहचान बता सके। मृतकों में ‘रेड क्रिसेंट’ के आठ कर्मी, गाजा की नागरिक सुरक्षा आपातकालीन इकाई के छह सदस्य और फलस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ‘यूएनआरडब्ल्यूए’ का एक सदस्य शामिल था।

‘इंटरनेशनल रेड क्रॉस/रेड क्रिसेंट’ ने कहा कि यह पिछले आठ साल में उसके कर्मियों पर सबसे घातक हमला है। संयुक्त राष्ट्र ने इन हत्याओं के लिए ‘‘न्याय और जवाब’’ मांगा। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा, ‘‘वे लोगों की जान बचाने की कोशिश करते समय इजराइली बलों द्वारा मारे गए।’’

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 18 महीने पहले गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल के हमलों में 100 से अधिक नागरिक सुरक्षा कर्मी और 1,000 से अधिक चिकित्साकर्मी मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इजराइली सेना ने उसे बताया कि उसने शवों को तेल अल-सुल्तान के किनारों पर एक बंजर क्षेत्र में दफनाया है जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के दल वहां पहुंचे।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी फुटेज में नारंगी जैकेट पहने बचावकर्मी मिट्टी खोदकर एक दूसरे के ऊपर रखे शवों को निकालते दिख रहे हैं। ये शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी जोनाथन व्हिटॉल ने कहा, ‘‘उनके शवों को इस सामूहिक कब्र में दफना दिया गया था। जो यहां हुआ वह बहुत भयावह है।’’

दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर सोमवार को फलस्तीनियों ने इन शवों को पूरी विधि के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया। इजराइल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं, जो गाजा पट्टी के सबसे दक्षिणी शहर में इजराइली सेना द्वारा एक और बड़ा जमीनी अभियान शुरू करने के संकेत हैं। इजराइल ने इस महीने की शुरूआत में हमास समूह के साथ अपने युद्ध विराम को समाप्त कर दिया और हवाई एवं जमीनी युद्ध को फिर से शुरू कर दिया।

इजराइल ने ‘‘हिज्बुल्ला नेता को निशाना बनाकर’’ दक्षिणी बेरूत पर किया हमला

इजराइली सेना ने सोमवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में एक इमारत पर हमला किया और कहा कि उसने इस हमले में हिज्बुल्ला के एक सदस्य को निशाना बनाया। यह हवाई हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया। इससे पहले, इजराइल ने शुक्रवार को भी लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया था।

शुक्रवार को किया गया हमला पिछले साल 27 नवंबर 2024 को इजराइल और हिजबुल्ला उग्रवादी समूह के बीच युद्ध विराम होने के बाद बेरूत पर पहला हमला था। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि सोमवार देर रात किए हमले में हिज्बुल्ला के एक सदस्य को निशाना बनाया गया जो इजराइल के खिलाफ हमलों में गाजा पट्टी में फलस्तीनी हमास समूह की मदद कर रहा था।

इजराइली सेना ने कहा कि यह हमला इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी 'शिन बेट' के निर्देशन में किया गया था। हिज्बुल्ला ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई तस्वीरों एवं वीडियो में एक इमारत की ऊपरी तीन मंजिल क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं। इमारत के नीचे कई कार पर मलबे के ढेर देखे जा सकते हैं।

Web Title: 15 medical workers killed Israeli soldiers killed them buried them mass grave United Nations says more than 1000 medical workers have died so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे